कमल हासन के ‘गोडसे आतंकी’ वाले बयान पर बोले तमिलनाडु के मंत्री- ‘इनकी जीभ काट देनी चाहिए’
कमल हासन ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है. वहीं से इसकी (आतंकवाद की) शुरुआत हुई.
चेन्नई: मशहूर अभिनेता और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन के ‘गोडसे आतंकी’ वाले बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब तमिलनाडु के मंत्री के टी राजेंद्र बालाजी ने हासन के बयान पर विवादित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी जीभ काट देनी चाहिए. कमल हासन को अपने इस बयान के लिए चौतरफा अलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
हासन की जीभ काट देनी चाहिए- तमिलनाडु के मंत्री
तमिलनाडु के मंत्री के टी राजेंद्र बालाजी ने कहा, ‘’इस बयान पर कमल हासन की जीभ काट देनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’उग्रवादी का कोई धर्म नहीं होता. ना हिंदू और ना मुस्लिम या ईसाई.’’ अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता बालाजी ने एमएनएम पर हिंसा के बीज बोने का आरोप लगाते हुए उसपर पाबंदी का भी अनुरोध किया. उन्होंने हासन पर अल्पसंख्यक वोट जुटाने के लिए अभिनय करने का आरोप लगाया.
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने भी की आलोचना
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या से पूरा देश सकते में था, लेकिन कोई इसको जायज नहीं ठहरा सकता. उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए गोडसे को फांसी दी गई थी. उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है कि हासन ने मुस्लिम बहुल इलाके में ‘हिन्दू आतंकवाद’ शब्द का इस्तेमाल किया. सौंदरराजन ने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि, वह नयी तरह की राजनीति करने की बात करते हैं, लेकिन वह वोट बैंक की पुरानी, चालाकी भरी, जहरीली और विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि हासन का बयान ‘साम्प्रदायिक हिंसा’ भड़काने के बराबर है.
कमल हासन ने क्या कहा था?
तमिलनाडु के अरवाकुरिचि में रविवार की रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हासन ने कहा था कि वह एक ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हैं जो समानता वाला भारत चाहते हैं, जहां तिरंगे के ‘‘तीन रंग’’ बरकरार रहें. विभिन्न धर्मों के संदर्भ में उन्होंने तिरंगे के तीन रंगों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं क्योंकि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं. आजाद भारत का पहला आतंकवाद हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है. वहीं से इसकी (आतंकवाद की) शुरुआत हुई.’’
हासन ने कहा कि उन्होंने ‘‘स्वघोषित रूप से अपने आप को गांधी का प्रपौत्र मान लिया है’’.महात्मा गांधी की 1948 में हुई हत्या का हवाला देते हुए हासन ने कहा कि वह उस हत्या का जवाब खोजने आये हैं.
यह भी पढ़ें-
आखिरी दौर की लड़ाई: कोलकाता में अमित शाह का रोड शो आज, योगी की दक्षिण कोलकाता में रैली को इजाजत नहीं दिल्ली: छेड़छाड़ का विरोध करने पर बेटी के सामने पिता और भाई पर चाकू से हमला, पिता की मौतलालू ने 'छोटे भाई' नीतीश को लिखा खुला खत, कहा- 'तीर' हिंसा का 'लालटेन' भाईचारे का प्रतीक