एक्सप्लोरर

लोकसभा चुनाव: जानिए कैसा रहा है संत कबीर नगर सीट का इतिहास, जहां से BSP ने हरिशंकर तिवारी के बेटे को बनाया है उम्मीदवार

5 सितंबर 1997 को बस्ती से अलग करते हुए संत कबीर नगर प्रदेश के नए जिलें के रूप में अस्तित्व में आया. पहले यह बस्ती जिले की एक तहसील थी. संत कबीर नगर सीट से बीएसपी ने भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी को मैदान में उतारा है. भीष्म शंकर तिवारी पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं.

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है. जिसमें कई बड़े नाम और सीटें शामिल हैं. हम बात कर रहे हैं संत कबीर नगर की जहां से बीएसपी ने भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी पर दांव लगाया है. भीष्म शंकर तिवारी पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं. अब संत कबीर नगर सीट के इतिहास पर एक नजर डालते हैं.

वर्ष 1997 से पहले संत कबीर नगर बस्ती जिले के अंतर्गत आता था, लेकिन नए जिले के रूप में प्रदेश के नक्शे पर आने के 11 साल बाद इसे संसदीय क्षेत्र का दर्जा भी मिल गया. 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद 2008 में इसे लोकसभा क्षेत्र के रूप में मान्यता मिली और इसके एक साल बाद यहां पर पहला लोकसभा चुनाव लड़ा गया.

महान संत और कवि कबीर दास के नाम पर रखे गए संत कबीर नगर संसदीय सीट उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में से एक है और इसकी सीट संख्या 62 है. यह देश के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल है. 2006 में पंचायती राज मंत्रालय ने संत कबीर नगर को देश के सबसे पिछड़े 250 जिलों में शामिल किया और यह प्रदेश के उन 34 जिलों में है जिसे बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड प्रोग्राम (बीआरजीएफ) के तहत अनुदान दिया जाता है.

बस्ती मंडल में शामिल संत कबीर नगर जिले का मुख्यालय खलीलाबाद है. यह जिला उत्तर में सिद्धार्थ नगर और महाराजगंज, पूर्व में गोरखपुर, दक्षिण में अंबेडकर नगर और पश्चिम में बस्ती जिला से घिरा हुआ है. घाघरा, कुआनो, आमी और राप्‍ती यहां पर बहने वाली प्रमुख नदियां हैं. 5 सितंबर 1997 को बस्ती से अलग करते हुए संत कबीर नगर प्रदेश के नए जिलें के रूप में अस्तित्व में आया.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

1997 से पहले यह बस्ती जिले के अंतर्गत आता था. 2009 में क्षेत्र में हुए पहले लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के भीष्म शंकर उर्फ कौशल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शरद त्रिपाठी को 29,496 मतों के अंतर से हरा दिया था. उस चुनाव में 24 उम्मीदवार मैदान में थे. भीष्म शंकर को इस चुनाव में 26.35 फीसदी यानी 2,11,043 मत हासिल हुए और उन्होंने 3.68 फीसदी के अंतर से यह जीत हासिल की थी. 2014 के चुनाव में बीजेपी के शरद त्रिपाठी ने पिछली हार का बदला लेते हुए भीष्म शंकर को हराकर संसद में प्रवेश किया.

2014 के लोकसभा के हिसाब से देखा जाए तो यहां पर मतदाताओं की संख्या 19,04,327 है जिसमें 10,45,430 पुरुष मतदाता और 8,58,897 महिला मतदाता शामिल हैं. तब 53.1% यानी 10,11,649 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसके 4,747 (0.2%) वोट नोटा (NOTA) में पड़े थे.

सामाजिक ताना-बाना

2011 की जनगणना के अनुसार, संसदीय सीट संत कबीर नगर की आबादी 17.2 लाख है जिसमें 8.7 लाख (51%) पुरुषों की और 8.5 लाख (49%) महिलाओं की आबादी है. इसमें 78 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग की है और 22% आबादी अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं. धर्म के आधार पर देखा जाए तो 76% आबादी हिंदुओं की है जबकि मुस्लिमों की आबादी 24% है. लिंगानुपात के लिहाज प्रति हजार पुरुषों पर 972 महिलाएं हैं. यहां की साक्षरता दर 67% है, जिसमें 78% पुरुष और 55% महिलाओं की आबादी साक्षर है.

संत कबीर नगर के तहत 5 विधानसभा क्षेत्र (आलापुर, मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघाटा और खजनी) आते हैं. अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व आलापुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की अनीता कमल का कब्जा है जिन्होंने सपा की संगीता को 12,513 मतों के अंतर से हराया था. मेंहदावल विधानसभा सीट पर भी बीजेपी के राकेश सिंह बघेल विधायक हैं जिन्होंने पिछले चुनाव में बसपा के अनिल कुमार त्रिपाठी को 42,914 वोटों से हराया था.

खलीलाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी के दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने 2017 के चुनाव में बसपा के मंसूर आलम चौधरी को 16,037 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित धनघाटा विधानसभा सीट पर से बीजेपी के सीताराम चौहान विधायक हैं जिन्होंने 2 साल पहले हुए चुनाव में सपा के अगलू प्रसाद को 16,909 वोटों से हराया था. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित खजनी विधानसभा सीट से भी बीजेपी का कब्जा है और उसने बसपा के राजकुमार को 20,079 मतों के अंतर से हराया था. पांचों विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है ऐसे में उसकी स्थिति थोड़ी मजबूत है.

2014 का जनादेश

2014 में यहां पर दूसरी बार लोकसभा चुनाव कराया गया. तब चुनाव में 25 प्रत्याशी मैदान में थे. 19,04,327 मतदाताओं में से 10,11,649 (53.1%) लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें बीजेपी के शरद त्रिपाठी विजयी रहे. उन्होंने 97,978 (9.7%) मतों के अंतर से बसपा के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को हराया था.

शरद त्रिपाठी और कुशल के बाद तीसरे स्थान पर सपा के भालचंद्र रहे तो कांग्रेस यहां पांचवें नंबर पर रही थी.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

47 साल के सांसद शरद त्रिपाठी बड़े राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता रमापति राम त्रिपाठी उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं उन्होंने कानपुर युनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है. वो गोरखपुर के रहने वाले हैं और उनका जन्म भी यहीं हुआ था. उनके परिवार में 2 बेटे और 2 बेटियां हैं.

शरद त्रिपाठी पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं. वह वहां विदेश मामलों की स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य हैं. जहां तक लोकसभा में उनकी उपस्थिति का सवाल है तो उनकी उपस्थिति 98 फीसदी रही है जो राष्ट्रीय औसत (80%) और राज्य औसत (87%) से ज्यादा है. वह सदन में लगातार सक्रिय रहे. उन्होंने 644 बहसों में हिस्सा लिया जबकि राष्ट्रीय औसत (65.3%) और राज्य औसत (107.2%) से कहीं ज्यादा है.

इसी तरह वह सवाल पूछने के मामले में भी काफी आगे रहे. उन्होंने 282 सवाल पूछे. इसके अलावा उन्होंने 3 प्राइवेट मेंबर्स बिल भी पेश किया. यूं तो सांसद शरद त्रिपाठी की सदन उपस्थिति लगातर बनी रही लेकिन क्षेत्र में उनकी उपस्थिति हमेशा सवालों के घेरे में रही. जनता के सुख-दुःख में सांसद शरद त्रिपाठी की मौजूदगी बेहद कम रही. क्षेत्र में कम होने की वजह से लोगों से संवाद कम रहा.

अगर सांसद शरद त्रिपाठी के पांच साल में कराए गए कामों का लेखा जोखा लिया जाय तो सांसद द्वारा गोद लिए गए गांव साढ़े खुर्द और उमिला गांव आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं. सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य शिक्षा जैसी सुविधाओं के लिए लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गांव मे जो कुछ कार्य हुआ भी है वह नाकाफी है. लोगों को उम्मीद थी कि उनका गांव आदर्श होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

हालांकि सांसद शरद त्रिपाठी ने वर्षों से लंबित पड़ी खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन का शिलान्यास करवाकर जनपद वासियों को सौगात जरूर दी है लेकिन अभी इस परियोजना को पूरा होने और धरातल पर उतरने में 5 साल से ज्यादा समय लगेगा. इन पांच सालों में जिले की समस्याएं जस की तस रही. रोजी-रोजगार से जुड़े मुद्दे जस के तस बरकरार है. जिले की औद्योगिक इकाइयां एक-एक कर बन्द होती गयी. खलीलाबाद की चीनी मिल का नामोनिशान मिट गया.

सपा-बसपा के गठबंधन और कांग्रेस में प्रियंका गांधी की एंट्री के बाद प्रदेश की राजनीति में नया रोमांच आ गया है. देखना होगा कि बीजेपी इन नए समीकरणों का किस तरह सामना करते हुए अपनी सीट बचाती है या फिर नए समीकरण के आगे बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ सकता है.

संतकबीरनगर: जूताकांड से चर्चा में आए सांसद और विधायक समर्थकों ने तोड़ीं कुर्सियां, वापस लौट गया BJP प्रदेश अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर

योगी आदित्यनाथ की पार्टी को ना 'अली' और ना ही 'बजरंगबली' का वोट पड़ेगा- मायावती

लोकसभा चुनाव: सपा के गढ़ फिरोजाबाद में सैफई परिवार के दिग्गज आमने-सामने, चाचा शिवपाल भतीजे को देंगे शिकस्त या बीजेपी मारेगी बाजी?
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

इमरजेंसी पर ओम बिरला के बयान से खफा राहुल गांधी, मुलाकात के बाद बोले- 'स्पीकर को ऐसा...'
इमरजेंसी पर ओम बिरला के बयान से खफा राहुल गांधी, मुलाकात के बाद बोले- 'स्पीकर को ऐसा...'
जय फिलिस्तीन के जरिये ओवैसी चाहते हैं खींचना मुस्लिम  वोटों को अपनी ओर
जय फिलिस्तीन के जरिये ओवैसी चाहते हैं खींचना मुस्लिम वोटों को अपनी ओर
‘मेरे साथ तो कदम-कदम पर चीटिंग हुई…’, रिलेशनशिप और शादी पर क्या-क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी
रिलेशनशिप और शादी पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा- ‘मेरे साथ तो कदम-कदम पर चीटिंग हुई'
IND vs ENG: क्या है 250 मिनट रूल? भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच पर इसका क्या पड़ेगा असर; डिटेल में समझिए
क्या है 250 मिनट रूल? भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच पर इसका क्या पड़ेगा असर; डिटेल में समझिए
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Kal Ka Rashifal 28 June 2024 : इन राशिवालों के घर में मां लक्ष्मी लगा देंगी पैसों का अंबारAnupamaa: NEW ROMANTIC PROMO! बारिश में अनुज-अनु का रोमांस! देखिएArvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सुनीता केजरीवाल का बड़ा बयान | Breaking NewsParliament Session: संसद में नया घमासान..सेंगोल हटाने की मांग पर भड़की BJP | Breaking News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
इमरजेंसी पर ओम बिरला के बयान से खफा राहुल गांधी, मुलाकात के बाद बोले- 'स्पीकर को ऐसा...'
इमरजेंसी पर ओम बिरला के बयान से खफा राहुल गांधी, मुलाकात के बाद बोले- 'स्पीकर को ऐसा...'
जय फिलिस्तीन के जरिये ओवैसी चाहते हैं खींचना मुस्लिम  वोटों को अपनी ओर
जय फिलिस्तीन के जरिये ओवैसी चाहते हैं खींचना मुस्लिम वोटों को अपनी ओर
‘मेरे साथ तो कदम-कदम पर चीटिंग हुई…’, रिलेशनशिप और शादी पर क्या-क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी
रिलेशनशिप और शादी पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा- ‘मेरे साथ तो कदम-कदम पर चीटिंग हुई'
IND vs ENG: क्या है 250 मिनट रूल? भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच पर इसका क्या पड़ेगा असर; डिटेल में समझिए
क्या है 250 मिनट रूल? भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच पर इसका क्या पड़ेगा असर; डिटेल में समझिए
July Ekadashi 2024: जुलाई में 3 एकादशी का दुर्लभ संयोग, जानें इस माह में कब-कब है एकादशी
जुलाई में 3 एकादशी का दुर्लभ संयोग, जानें इस माह में कब-कब है एकादशी
अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल तो... जानें फिर किसे मिलेगा फाइनल का टिकट
अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल तो... जानें फिर किसे मिलेगा फाइनल का टिकट
abp न्यूज़ की खबर का असर, पटना में नीट पेपर लीक मामले में पहली कार्रवाई, दो गिरफ्तार
abp न्यूज़ की खबर का असर, पटना में नीट पेपर लीक मामले में पहली कार्रवाई, दो गिरफ्तार
महज 4 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की थी जबरदस्त कमाई, 'चाची' बन छा गया था ये सुपरस्टार
महज 4 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की थी जबरदस्त कमाई, 'चाची' बन छा गया था ये सुपरस्टार
Embed widget