वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिन के 11.30 बजे वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन के समय कई दलों के बड़े नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे. इनमें बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार, अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान प्रमुख हैं. कार्यक्रम में अन्ना द्रमुक, अपना दल और उत्तर-पूर्व के विकास के प्रति समर्पित संगठन नेडा के सहयोगी दलों के नेता भी उपस्थित रहेंगे.


वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पीएम मोदी के साथ वाराणसी में रहेंगे. खबरों के मुताबिक कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के लगभग सभी बड़े नेताओं के भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन समारोह में शामिल होने की चर्चा है.


बता दें कि नामांकन से एक दिन पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में सात किलोमीटर लंबा विशाल रोड शो किया था. इसके बाद वो ‘गंगा आरती’ में शामिल हुए थे. पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया था. इसमें उन्होंने उपस्थित भीड़ से वाराणसी से नामांकन करने की अनुमति मांगी थी.


पीएम मोदी ने यहां सभा में कहा कि पिछले पांच सालों में उनकी सरकार ने ईमानदारी से प्रयास किए हैं और अगला पांच साल परिणामों के बारे में होगा. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को चुनाव होना है. इस दिन यूपी के 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. मतों की गिनती 23 मई को होगी और इसी दिन पता चलेगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी.


यह भी पढ़ें-


दिग्विजय सिंह को लेकर साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, कहा- आतंकी का समापन करने के लिए संन्यासी को खड़ा होना पड़ा

नामांकन से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से मांगी अनुमति, कहा- चौकीदार निष्ठा-ईमानदारी से नहीं हटेगा

CJI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित आंतरिक जांच समिति में जस्टिस इंदु मल्होत्रा नियुक्त

बीजेपी ने तेजस्वी यादव से पूछा, गठबंधन का दूल्हा कौन? आरजेडी नेता ने कहा- ये तो बताएं दुल्हन कौन है


 देखें वीडियो-