नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने अभी तक 221 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसी दौरान बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है. इसमें केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, उमा भारती, पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र और परेश रावल प्रमुख हैं.


माना ये भी जा रहा है कि कुछ बड़े नेताओं का टिकट बीजेपी काट सकती है. ऐसे नेताओं में कानपुर से सांसद मुरली मनोहर जोशी, उत्तराखंड के गढ़वाल से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडुरी हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए हैं.


वहीं, बीजेपी के अंदर लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए लगातार पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक हो रही है. बीती रात भी पार्टी ने 36 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. शुक्रवार को जारी की गई सूची के मुताबिक बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ओडिशा के पुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी की पहली लिस्ट में 184 सांसद, दूसरी लिस्ट में एक सीट और तीसरे लिस्ट में बीती रात 36 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया. बीजेपी अन्य सीटों पर भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है. बिहार एनडीए ने भी आज वहां 39 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है.

इस बार देश में लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण में मतदान 11 अप्रैल को सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी. इसी दिन पता चलेगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी.


यह भी पढ़ें-

पुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, कभी MCD चुनाव में करना पड़ा था हार का सामना

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष बने पहले लोकपाल, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

UPSC Recruitment: इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस सहित इन विभागों में निकली बहाली

देखें वीडियो-