यह चुनाव राम और रावण, गोडसे और गांधी के बीच है- नवजोत सिंह सिद्धू
पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री ने मोदी पर देश को बांटने का आरोप लगाया. सिद्धू ने राफेल सौदे, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की जमकर आलोचना की.
अहमदाबाद: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा कि यह लोकसभा चुनाव भगवान कृष्ण और कंस, राम और रावण, गोडसे और गांधी के बीच है. अहमदाबाद जिले के ढोलका में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने राफेल सौदे, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर आलोचना की. उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने साथ बहस की चुनौती भी दी.
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल सिद्धू ने कहा, ''चीन समुद्र के भीतर रेलवे लाइन बिछा रहा है. अमेरिका मंगल पर जीवन खोज रहा है. रूस रोबोट आर्मी बना रहा है. और भारत क्या कर रहा है? हम चौकीदार बना रहे हैं जो वास्तव में चोर है. मैं आपको बता रहा हूं कि आप वास्तव में चोर हैं.'' उन्होंने कहा, ''आप हमेशा राष्ट्रवाद की बात करते हैं. तो फिर आप सुनें श्रीमान मोदी. यह युद्ध भगवान कृष्ण और कंस, राम और रावण, गोडसे और गांधी के बीच है.'' पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री ने मोदी पर देश को बांटने का आरोप लगाया.
सिद्धू ने सवाल किया, ''हमारा संविधान कहता है कि जाति, रंग और नस्ल के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. यह कहता है कि धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए. लेकिन आप देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं. फिर भी आप राष्ट्रवादी होने का दावा करते हैं. कैसा राष्ट्रवाद है यह?''
नवजोत सिंह ने कहा, ''मंदिर मस्जिद की जगह आपको बेरोजगारी, किसानों और गरीबों की बात करनी चाहिए. लेकिन आप इन मुद्दों पर बात करते हैं? आप बस लोगों का ध्यान इन महत्वपूर्ण मुद्दों से भटका रहे हैं. आप हमेशा झूठ बोलते हैं. मैं आपको इन मुद्दों पर मेरे साथ बहस करने की चुनौती देता हूं.''
जेट एयरवेज की सारी सेवाएं आज रात 12 बजे से बंद, बैंकों से नहीं मिली 400 करोड़ की मदद
यह भी देखें