TMC का आरोप, अमेरिकी नागरिक हैं खली, बीजेपी के लिए प्रचार करने पर लगे रोक
तृणमूल कांग्रेस ने दी ग्रेट खली के पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में बीजेपी कैंडिडेट अनुपम हाजरा के लिए प्रचार करने पर इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. पार्टी ने आरोप लगाया कि खली के पास अमेरिकी नागरिकता है.
![TMC का आरोप, अमेरिकी नागरिक हैं खली, बीजेपी के लिए प्रचार करने पर लगे रोक Lok Sabha Election 2019- TMC writes to EC over wrestler The Great Khali campaigs for BJP in Jadavpur TMC का आरोप, अमेरिकी नागरिक हैं खली, बीजेपी के लिए प्रचार करने पर लगे रोक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/28120426/BJP-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: रेसलर 'दी ग्रेट खली' ने पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में बीजेपी कैंडिडेट अनुपम हाजरा के लिए शुक्रवार को रोड शो किया था. अब इसकी शिकायत चुनाव आयोग से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने की है. टीएमसी ने चुुनाव आयोग से शिकायत में कहा है कि खली के पास अमेरिकी नागरिकता है और एक विदेशी को भारतीय मतदाताओं को प्रभावित करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.
टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है, "खली के पास यूएस की नागरिकता है, इसलिए एक विदेश के नागरिक को भारतीय मतदाताओं के मन को प्रभावित करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए."
चुनाव आयोग का अभी इस पर कोई बयान नहीं आया है. बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने टीएमसी पर एक बांग्लादेशी एक्टर से चुनाव प्रचार करवाने का आरोप लगाया था. दरअसल, पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में कुछ दिनों पहले टीएमसी का प्रचार करने बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद पहुंचे थे. बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी जिसके बाद फिरदौस उसी दिन बांग्लादेश वापस लौट गए थे.
यह भी पढ़ें- सुशील मोदी का मानहानि मामला: कोर्ट ने राहुल गांधी से 20 मई को पेश होने को कहा भोपाल: रोड शो में मुस्लिमों ने किया प्रज्ञा ठाकुर का स्वागत, साध्वी बोलीं- ये एकता का सबूत पीएम की तुलना 'शिवलिंग पर बैठे बिच्छू' से करने वाले बयान पर शशि थरूर को नोटिस J&K: महबूबा मुफ्ती बोलीं- भारत के साथ हमारे रिश्ते का आधार धारा 370, उमर अब्दुल्ला का भी विवादित बयान देखें वीडियो-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)