नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझान लगातार आ रहे हैं. इन रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए पूर्ण बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गई है. यहां हम आपको चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिन के 12:10 तक के आंकड़े बता रहे हैं.


इन आंकड़ों में बीजेपी ने अकेले अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी अभी 292 सीटों पर लीड कर रही है. कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन पिछली बार से अच्छा दिख रहा है लेकिन पार्टी बीजेपी के आगे कहीं भी रेस में नहीं है और सिर्फ 50 सीटों पर आगे चल रही है.


तमिलनाडु में डीएमके का जादू चल रहा है. डीएमके यहां 22 सीटों पर लीड कर रही है. जेडीयू की बात करें तो वह 16 सीटों पर आगे चल रही है. लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अपनी सभी 6 सीटों पर आगे चल रही है. एनडीए की बात करें तो वह कुल 342 सीटों पर आगे चल रही है और यूपीए गठबंधन 87 सीटों पर आगे चल रही है.


10 बड़ी पार्टियां जो सबसे आगे चल रही है-
बीजेपी- 292 सीट
कांग्रेस- 50 सीट
डीएमके- 22 सीट
वाईएसआर कांग्रेस- 24 सीट
जेडीयू- 16 सीट
बीजेडी- 14 सीट
सीपीएम- 3 सीट
एआईएमआईएम- 2 सीट
एआईयूडीएफ- 2 सीट
एआईएडीमके- 2 सीट


UP Election Result 2019 Live: 59 सीटों पर बीजेपी, 20 पर गठबंधन और 1 सीटों पर कांग्रेस आगे


Bihar Election Results LIVE : बिहार में NDA 38 सीटों पर कर रही है लीड, महागठबंधन की चमक पड़ी फीकी


West Bengal Election 2019 LIVE: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की धमाकेदार दस्तक, 17 सीटों पर आगे