Lok Sabha Election 2019: त्रिपुरा में सत्तारूढ़ बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. त्रिपुरा बीजेपी के उपाध्यक्ष सुबल भौमिक और दो अन्य नेता बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए. इस मौके पर सुबल भौमिक ने कहा कि मैं पिछले पांच सालों से बीजेपी में था. इससे पहले मैं पिछले 35 साल तक कांग्रेस में रहा. यह मेरे लिए 'घर वापसी' जैसा है.


भौमिक के साथ कांग्रेस में शामिल हुए नेता में पूर्व मंत्री प्रकाश दास और देबाशीष सेन हैं. त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देबबर्मन और एआईसीसी सचिव भूपेन बोरा ने एक मीडिया कांफ्रेंस में तीनों नेताओं का स्वागत किया. भौमिक 2015 में बीजेपी में शामिल हुए थे, जबकि दास और सेन 2017 में क्रमश: कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए थे.


लोकसभा चुनाव की हर बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


आपको बता दें कि त्रिपुरा में दो सीटें हैं. त्रिपुरा पश्चिम में 11 और त्रिपुरा पूर्व में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में सीपीआईएम ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि 2018 के लोकसभा चुनाव में सीपीआईएम को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा और पहली बार बीजेपी ने त्रिपुरा में सरकार बनाई. सूबे में विधानसभा की 60 सीटें हैं और बीजेपी ने 36, आईपीएफटी ने आठ और सीपीआईएम ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


अरुणाचल प्रदेश: 2 मंत्रियों और 6 विधायकों ने बीजेपी छोड़ी, कोनराड संगमा की पार्टी NPP में शामिल हुए