21 मई को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होगी TRS
नायडू ने दो दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उनके बीच 21 मई को विपक्षी दलों की बैठक बुलाने पर लगभग सहमति बन गयी थी. विनोद कुमार ने कहा, हम चंद्रबाबू नायडू के साथ किसी बैठक में शामिल नहीं हो सकते.
![21 मई को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होगी TRS Lok Sabha Election 2019 TRS may skip meeting of opposition parties on 21 May 21 मई को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होगी TRS](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/10164544/kcr-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) 21 मई को विपक्षी दलों की चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना पर चर्चा करने के लिए प्रस्तावित बैठक में भाग नहीं लेगी. पार्टी के एक प्रमुख नेता ने शुक्रवार को इस तरह का संकेत दिया. तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव के करीबी और करीमनगर से लोकसभा सदस्य विनोद कुमार ने कहा कि पार्टी ऐसी किसी बैठक में शामिल नहीं हो सकती जिसमें तेलुगूदेशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू भाग लेंगे.
सूत्रों के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने दो दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उनके बीच 21 मई को विपक्षी दलों की बैठक बुलाने पर लगभग सहमति बन गयी थी.
कुमार ने कहा, ''हम चंद्रबाबू नायडू के साथ किसी बैठक में शामिल नहीं हो सकते. यह बहुत साफ है.'' टीआरएस का यह रुख नया नहीं है. नायडू और केसीआर एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते.
ममता बनर्जी से मिले चंद्रबाबू नायडू, महागठबंधन के भविष्य पर की चर्चा
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)