नई दिल्ली: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की शिक्षा को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं. एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से नामांकन करते वक्त अपनी शिक्षा का ब्यौरा दिया है. स्मृति के हलफनामे के मुताबिक उन्होंने 1991 में हाईस्कूल की परीक्षा और 1993 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में 1994 में बीकॉम के तीन साल स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया लेकिन उन्होंने यह पढ़ाई पूरी नहीं की. अब सवाल यह है कि क्या स्मृति ईरानी ने यही जानकारी पहले भी दी थी. तो इसके लिए हम आपको बताते हैं कि स्मृति ईरानी के पिछले चार हलफनामों की जानकारी देते हैं-


साल 2017
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने 2017 में हुए राज्य सभा चुनावों के दौरान दिए हलफनामे में साफ तौर पर कहा था कि उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं की है. उसमें कहा गया था की स्मृति ने बीकॉम प्रथम वर्ष पूरा करने के बाद अपनी आगे की पढ़ाई पूरी नहीं की जबकि यह पूरा पाठ्यक्रम 3 साल का था.


साल 2014
इसी तरह की जानकारी स्मृति ने दी थी जब उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान अमेठी से नामांकन किया था. उस दौरान स्मृति ईरानी ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए कहा था की डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से 1994 में उन्होंने बीकॉम पार्ट-वन किया है लेकिन उसके आगे की पढ़ाई पूरी नहीं की.


साल 2011
स्मृति ईरानी ने यही जानकारी 2011 के राज्यसभा चुनावों के दौरान दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने 1994 में डीयू के पत्राचार विद्यालय से बीकॉम पार्ट वन किया है जो की पूरा नहीं हो पाया था.


साल 2004
विवाद की वजह बना था स्मृति ईरानी का 2004 के लोकसभा चुनावों के दौरान दिया गया हलफनामा जिसमें स्मृति ईरानी ने नामंकन करते वक़्त अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक़ स्मृति ने 1996 में डीयू से पत्राचार के जरिये बीए पूरा किया था.


यानी इस जानकारी को देखने के बाद साफ़ हो रहा है के स्मृति ने अब तक 5 बार चुनावी हलफनामा भरा है और 5 बार में से सिर्फ 2004 को छोड़कर हर बार कमोवेश एक से ही जानकारी दी है. जिसमें कहा गया है कि स्मृति ईरानी ने 1994 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में बीकॉम के 3 वर्ष पाठ्यक्रम में दाखिला लिया लेकिन पहला वर्ष पूरे करने के बाद ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और उन्होंने बीकॉम पूरा नहीं किया और इस लिहाज से स्मृति ईरानी 12वीं पास ही मानी जाएंगी.

स्मृति ईरानी के पास 4.71 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति, 6 लाख 24 हजार नकद