यूपीः जयंत चौधरी के विवादित बोल, कहा- अगर दिया बीजेपी को वोट तो नहीं मिलेगी नौकरी और छोकरी
राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में रैली करने सोनभद्र पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल पार्टी (आरएलडी) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान चर्चा का विषय बन गया.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में सातवें यानि आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण के मतदान से पहले प्रचार जोर-शोर से जारी है. सभी दल के नेता अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. कई नेता रैलियों को संबोधित कर रहे हैं तो कुछ लोग रोड शो करके मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभा रहे हैं. कुछ नेता एक दूसरे दलों की कमियां और उनका डर दिखाकर वोट मांग रहे हैं.
ताजा मामाल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का है. राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में रैली करने सोनभद्र पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल पार्टी (आरएलडी) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने विवादित बयान दे दिया. जयंत का यह बयान चर्चा का विषय बन गया.
रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट न दें. उन्होंने कहा, ''अगर बीजेपी को वोट दिया तो नौकरी और छोकरी दोनों नहीं मिलेगी.'' इस दौरान मंच पर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद थे.
इस सीट पर महागठबंधन ने भाई लाल कौल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं अपना दल के टिकट पर एनडीए समर्थित उम्मीदवार पकुरी लाल चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने भगवती प्रसाद चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
राबर्ट्सगंज सीट सुरक्षित है. यहां 19 मई को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
BJP नेता नरेश अग्रवाल ने अखिलेश को कहा औरंगजेब, सिद्धू से पूछा- ‘अंग्रेज की औलाद हो या कांग्रेस की’