एक्सप्लोरर
Advertisement
Result 2019: वाराणसी, अमेठी, बेगूसराय सहित इन सीटों पर चुनाव आयोग के आंकड़ों से जानिए अब तक के रुझान
अभी के रुझान में एनडीए 341 सीटों पर आगे है जबकि यूपीए 87 सीटों पर आगे चल रही है. यहां देखिए पांच हॉट सीटों का अभी तक का पूरा विश्लेषण चुनाव आयोग के आधिकारिक डेटा के अनुसार.
नई दिल्ली: चुनाव परिणाम के रुझान में अभी तक बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए बहुमत पाती दिख रही है. अगर ये रुझान आगे भी बरकरार रहेंगे तो निश्चित रूप से बीजेपी पिछले लोकसभा चुनाव से भी बेहतर प्रदर्शन कर सत्ता में वापसी करेगी.
अभी के रुझान में एनडीए 341 सीटों पर आगे है जबकि यूपीए 87 सीटों पर आगे चल रही है. यहां देखिए पांच हॉट सीटों का अभी तक का पूरा विश्लेषण चुनाव आयोग के आधिकारिक डेटा के अनुसार.
1. वाराणसी लोकसभा सीट-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 3,19,035 मतों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. पीएम मोदी के बाद इस सीट से दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव हैं. इन्हें अभी तक 99,472 वोट मिले हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय यहां से तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. अजय राय को अभी तक 65,857 वोट मिले हैं. बता दें कि अभी तक वाराणसी सीट से 502678 मतों की गिनती हो चुकी है और पीएम मोदी को इसमें से 63.47 फीसदी वोट मिले हैं.
2. अमेठी लोकसभा सीट-
अमेठी में इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस सीट पर अभी तक 131204 मतों की गिनती हो चुकी है और इसमें से स्मृति ईरानी को 62524 वोट मिले हैं जबकि राहुल गांधी को 59836 वोट मिले हैं. वोट प्रतिशत की बात करें तो स्मृति ईरानी 48.9 फीसदी के साथ पहले नंबर पर बनी हुई हैं जबकि दूसरे नंबर पर राहुल गांधी 44.13 फीसदी के साथ हैं.
3. गांधीनगर लोकसभा सीट-
गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अभी तक यहां 629324 वोट पा चुके हैं. दूसरे नंबर पर यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ सी जे चवड़ा हैं. कांग्रेस उम्मीदवार को 214601 मत प्राप्त हुए हैं जोकि 24.42 फीसदी है. यहां अभी तक 878936 मतों की गिनती हो चुकी है.
4. बेगूसराय लोकसभा सीट-
बिहार में बेगूसराय सीट को हॉट सीट माना जा रहा था. यहां से बीजेपी के फायरब्रॉन्ड नेता गिरिराज सिंह की सीधी टक्कर युवा नेता कन्हैया कुमार और आरजेडी नेता तनवीर हसन से है. लेकिन अभी तक के रुझानों में गिरिराज सिंह के सामने कन्हैया कुमार और तनवीर हसन कहीं नहीं है. गिरिराज सिंह यहां से 350103 मतों के साथ पहले नंबर पर हैं. कन्हैया 150753 मतों के साथ दूसरे नंबर पर और तनवीर हसन 947312 मतों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. यहां अभी तक 691579 मतों की गिनती हो चुकी है.
5. भोपाल लोकसभा सीट-
भोपाल में माना जा रहा था कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा को जोरदार टक्कर देंगे. लेकिन अभी तक के शुरुआती रुझानों को देखें तो साध्वी प्रज्ञा से दिग्विजय सिंह एक लाख से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. साध्वी प्रज्ञा को अभी तक 357801 वोट मिले हैं जबकि दिग्विजय सिंह को 236324 वोट मिले हैं. यहां अभी तक 610812 मतों की गिनती हो चुकी है.
UP Election Result 2019 Live: 59 सीटों पर बीजेपी, 20 पर गठबंधन और 1 सीटों पर कांग्रेस आगे
Bihar Election Results LIVE : बिहार में NDA 38 सीटों पर कर रही है लीड, महागठबंधन की चमक पड़ी फीकी West Bengal Election 2019 LIVE: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की धमाकेदार दस्तक, 17 सीटों पर आगे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion