23 मई को न्याय और जनता की अवाज की जीत होगी- प्रियंका गांधी
प्रियंका ने दावा किया, बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद हमने चुनाव को रोजगार, खेती और कमाई के मुद्दों से भटकने नहीं दिया. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा.
![23 मई को न्याय और जनता की अवाज की जीत होगी- प्रियंका गांधी Lok Sabha Election 2019 Victory of Nyay certain on May 23 Priyanka Gandhi Vadra 23 मई को न्याय और जनता की अवाज की जीत होगी- प्रियंका गांधी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/16204447/priyankagandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को दावा किया कि तमाम कोशिशों के बावजूद इस चुनाव में बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान नहीं भटका पाई और 23 मई को 'न्याय और जनता की आवाज' की जीत होगी.
लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ''प्यारे दोस्तों, 60 दिनों से 'एक व्यक्ति-एक वोट' यानी सबकी राजनीतिक बराबरी का जोशीला चुनाव प्रचार अभियान आपके प्यार से सम्भव हुआ.''
प्यारे दोस्तों, 60 दिनों से ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ यानी सबकी राजनीतिक बराबरी का जोशीला चुनाव प्रचार अभियान आपके प्यार से सम्भव हुआ। BJP की तमाम कोशिशों के बावजूद हमने चुनाव को रोजगार, खेती और कमाई के मुद्दों से भटकने नहीं दिया। 23 तारीख को न्याय और जनता की आवाज़ की जीत निश्चित है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 17, 2019
प्रियंका ने दावा किया, ''बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद हमने चुनाव को रोजगार, खेती और कमाई के मुद्दों से भटकने नहीं दिया. 23 तारीख को न्याय और जनता की आवाज़ की जीत निश्चित है.'' गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.
सनी देओल को कांग्रेस द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का 'डर', कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)