Lok sabha election 2019: मेरी बॉक्सिंग जारी रहेगी बाहर या फिर संसद में- विजेंदर सिंह
दक्षिणी दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा है कि उनकी बॉक्सिंग जारी रहेगी. बाहर या फिर संसद में.
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली सीट से कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने ABP न्यूज से खास बातचीत में कहा कि उन्हें जिम्मेदारियों का एहसास है और लोगों की समस्याएं दूर करनी करनी है. उन्होंने कहा, '' मैं झूठे वादे नहीं करना चाहता. सांसद बनने के बाद लोगों के लिए काम करूंगा. मेरी बॉक्सिंग जारी रहेगी. बाहर या फिर संसद में.''
विजेंदर ने कहा, ''जिंदगी में कुछ भी आसान नहीं है चाहे वो मुक्केबाजी हो या राजनीति. आमिर खान की फिल्म का डायलॉग है. दो तरह के लोग होते हैं. गलत होने दो या जिम्मेदारी उठाओ ठीक करने की. मैं ठीक करने की जिम्मेदारी उठा रहा हूं.''
विजेंदर ने आगे कहा, ''झूठे वादे करके लोग सरकार बना लेते हैं चाहे वो केंद्र की सरकार हो या राज्य की. मैं बच्चों को खेलने का अधिकार दिलाऊंगा. मेरी खुद कांग्रेस में शामिल होने की दिलचस्पी थी क्योंकि मेरी विचारधारा कांग्रेस से मिलती है.
साउथ दिल्ली सीट पर विजेंडर का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी और आम आदमी के प्रत्याशी राघव चड्डा से है. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा.
यह भी देखें