VIP Candidate: एक बार फिर धरौरा से किस्मत आजमा रहे हैं जितिन प्रसाद, जानें उनका सियासी सफर
जितिन प्रसाद का मुकाबला यहां बीजेपी की मौजूदा सांसद रेखा वर्मा से है. शाहजहांपुर के रहने वाले जितिन प्रसाद पिता स्वर्गीय जितेन्द्र प्रसाद कांग्रेस के दिग्गज नेता थे.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की धरौरा लोकसभा सीट पर भी इस बार सियासी पंडितों की नजर है. इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद किस्मत आजमा रहे हैं. जितिन प्रसाद का मुकाबला यहां बीजेपी की मौजूदा सांसद रेखा वर्मा से है. 2014 के लोकसभा चुनाव में रेखा वर्मा ने समाजवादी पार्टी के दाउद अहमद को करीब एक लाख पचीस हजार वोटों से हराया था. यहां एसपी-बीएसपी गठबंधन ने अरशद सिद्दीकी को मैदान में उतारा है. इस लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 6 मई को वोट डाले जाएंगे.
जितिन प्रसाद का सियासी सफर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले जितिन प्रसाद पिता स्वर्गीय जितेन्द्र प्रसाद कांग्रेस के दिग्गज नेता थे. दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने वाले जितिन प्रसाद को कांग्रेस में साल 2001 में युवा कांग्रेस में सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई. इसके बाद 2004 के लोकसभा चुनाव में जितिन प्रसाद अपनी गृह सीट शाहजहांपुर से जीतकर लोकसभा पहुंचे. साल 2008 में जितिन प्रसाद भरोसा जताते हुए उन्हें केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री की जिम्मेदारी दी गई.
राहुल गांधी के करीबी माने जातें हैं जितिन प्रसाद जितिन प्रसाद को राहुल गांधी का बेहद करीबी माना जाता है. हाल ही में जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने की खबरें सामने आयी थीं जिसे कांग्रेस और प्रसाद दोनों ने ही खारिज कर दिया था. इसके बाद जितिन प्रसाद की सीट बदलने की भी खबर आई, धरौरा से जितिन प्रसाद के नाम के एलान होने के बाद खबर आई कि कांग्रेस उनकी सीट बदल कर लखनऊ भेज सकती है. बाद में इन खबरों को लेकर पूछे गए सवालों पर जितिन प्रसाद ने कहा कि ऐसे सवाल का कुछ आधार होना चाहिए, मैं एक काल्पनिक सवाल का जवाब क्यों दूं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

