VIP Candidate: पहली बार राजनीति की पिच पर उतरे हैं गौतम गंभीर, पूर्वी दिल्ली सीट से हैं बीजेपी के उम्मीदवार
दिल्ली की पूर्वी लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टिकट दिया है. गंभीर के वनडे करियर की बात करें तो 11 अप्रैल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में उन्होंने डेब्यू किया.
![VIP Candidate: पहली बार राजनीति की पिच पर उतरे हैं गौतम गंभीर, पूर्वी दिल्ली सीट से हैं बीजेपी के उम्मीदवार Lok Sabha election 2019 vip candidate profile Gautam Gambhir from East Delhi VIP Candidate: पहली बार राजनीति की पिच पर उतरे हैं गौतम गंभीर, पूर्वी दिल्ली सीट से हैं बीजेपी के उम्मीदवार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/24095219/gambhir.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर इसबार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर उनकी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह से हैं. गौतम गंभीर पहली बार राजनीतिक के पिच पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर के जिंदगी पर एक नजर डाल लेते हैं.
कौन हैं गंभीर
गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को हुआ. उनके पिता दीपक गंभीर टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं एवं मां का नाम सीमा है. गौतम की एकता नाम की एक छोटी बहन भी है. इनके जन्म से 18 दिन बाद ही इनके दादा और दादी ने इन्हें पालने के लिए अपने साथ ले गए थे और तब से वे लोग साथ ही में हैं. गंभीर ने क्रिकेट खेलना 10 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था. इन्होंने अपनी पढ़ाई मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली में और आगे की पढ़ाई हिन्दू कॉलेज में पूरी की थी.
गौतम गंभीर ने 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेला था. गौतम गंभीर 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के स्कवाड का भी हिस्सा रहे थे. गंभीर ने इनमें भारत को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. गंभीर ने दिसंबर, 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
गंभीर के वनडे करियर की बात करें तो 11 अप्रैल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में उन्होंने डेब्यू किया. गौतम गंभीर ने अपने वनडे करियर में 147 मैच खेले और 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए. गंभीर ने वनडे करियर में 11 शतक और 34 अर्धशतक जड़े और उनका हाई स्कोर 150 नॉटआउट रहा. इसके अलावा टेस्ट में उन्होंने नवंबर 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया. गंभीर ने 58 टेस्ट में 104 पारियां खेलीं और 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में गंभीर के 9 शतक और 22 अर्धशतक थे. गंभीर ने टेस्ट और वनडे के अलावा टी-20 क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया.
गौतम गंभीर का टी-20 करियर काफी छोटा रहा. उन्होंने अपने टी-20 करियर में केवल 37 मैच ही खेले. उन्होंने इस दौरान 27.41 की औसत से 932 रन बनाए. टी-20 में गंभीर का बैटिंग स्ट्राइक रेट 119.02 रहा. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूम में उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेले हैं.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)