नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में सारन निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रुडी एकबार फिर चुनावी मैदान में हैं. छात्र राजनीति से राष्ट्र राजनीति तक उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. 2014 में वह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराकर लोकसभा पहुंचे थे. इस बार महागठबंधन की ओर से चंद्रिका राय (आरजेडी) चुनावी मैदान में उतरी हैं. ऐसे में सारण लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है. ऐसे में आइए जानते हैं VIP उम्मीदवारों की सूची में आज राजीव प्रताव रुडी के बारे में
व्यक्तिगत जीवन
राजीव प्रताप रूडी का जन्म 30 मार्च 1962 को बिहार के पटना में हुआ. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना से हुई. उन्होंने पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक, पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने एलएलबी और कमर्शियल पायलेट लाइसेंस की पढ़ाई भी पंजाब विश्वविद्यालय से पूरी की. इनका विवाह हिमाचल प्रदेश की नीलम से हुआ. इनकी दो बेटियां हैं अवश्रेया और अतिशा.
राजनीतिक जीवन
राजीव प्रताप रूडी की राजनीतिक शुरुआत छात्र जीवन से ही हो गई थी. सबसे पहले वे गवर्नमेंट कॉलेज चंडीगढ़ के अध्यक्ष चुने गए, बाद में पंजाब विश्वविद्यालय छात्रसंघ के महासचिव निर्वाचित हुए.
विश्वविद्यालय राजनीति के राजनीति के बाद वह बिहार में बीजेपी की युवा शाखा के सक्रिय सदस्य बने. बाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए. राजीव प्रताप पहली बार पटना से चुनाव जीतकर 1990 में बीजेपी के टिकट पर बिहार विधानसभा के सदस्य बने. 1996 में वे संसद में राज्यसभा के लिए चुन लिए गए और 1999 में वे लोकसभा के लिए चुने गए.
वह अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में कॉमर्स, ट्रेड एंड इंडस्ट्री और सिविल एविएशन में स्वतंत्र राज्यमंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं. वह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली स्थित मूक-बधिरों की राष्ट्रीय संस्था के अध्यक्ष भी रहे हैं. वाजपेयी सरकार (1998-2004) में उन्होंने वाणिज्य मंत्री और बाद में नागरिक विमानन मंत्री के रूप में काम किया. साल 2010 में राज्यसभा का चुनाव जीते. इसके बाद साल 2014 में सारण लोकसभा सीट से सांसद चुने गए.