VIP Candidate: काराकाट के अलावा उजियारपुर लोकसभा सीट से भी लड़ रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा, जानिए उनके बारे में
इस बार बिहार के उजियारपुर और काराकट लोकसभा सीट से उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं. आइए एक नज़र उनके राजनीतिक करियर पर डालते हैं.
नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो उपेंद्र कुशवाहा को न जानता हो. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के संस्थापक और बिहार के काराकट से सांसद उपेंद्र कुशवाहा इस बार बिहार के उजियारपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह उजियारपुर के अलावा काराकट सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता से राजनेता बने उपेंद्र कुशवाहा शिक्षक, शिक्षाविद् और किसान भी हैं. आइए नजर डालते हैं उनके राजनीतिक सफर पर.
उपेंद्र कुशवाहा का 6 फरवरी 1960 को वैशाली के जावज गांव में जन्म हुआ. उन्होंने बिहार यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में स्नात्कोत्तर किया. साल 1985 में जन्दाहा के समता कॉलेज में लेक्चरर बने.
कुशवाहा का राजनीतिक सफर कुशवाहा का राजनीतिक सफर 1985 में शुरू हुआ. 1985-988 तक वह युवा लोकदल के महासचिव रहे. इसके बाद 1988-93 तक राष्ट्रीय महासचिव रहे. साल 2000-2005 में बिहार विधानसभा के सदस्य रहे. वह मार्च 2004 से फरवरी 2005 तक बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.
इसके बाद साल 2013 में 3 मार्च को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की स्थापना की. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आरएलएसपी NDA में शामिल हुई. साल 2014 में लोकसभा चुनाव में आरएलएसपी ने बिहार में सीतामढ़ी, कराकाट और जहानाबाद में चुानव लड़ा और जीत दर्ज की. उपेंद्र कुशवाहा को मोदी सरकार में ग्रामीण विकास, पचायती राज, पेयजस और स्वच्छता राज्य मंत्री बनाया.
यह भी देखें