VIP Candidate: उर्मिला मातोंडकर पर उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस की नैया पार लगाने की चुनौती
अगर उनके बॉलीवुड करियर पर नजर डालें तो उर्मिला ने मराठी फिल्म 'जाकोल 1988' से सात साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी.
VIP Candidate: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर राजनीति में एंट्री करने के कारण इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. उर्मिला ने पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है और पहली बार उत्तरी मुंबई की लोकसभा सीट से चुनाव में खड़ी हुई हैं. उर्मिला ने अपना इलेक्शन कैंपेन भी शुरू कर दिया है. बॉलीवुड में उर्मिला ने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया अब देखना होगा कि वह राजनीति मंच पर कितनी सफल होती है. आइए जानते हैं उर्मिला के बारे में सबकुछ
उर्मिला मातोंडकर का फिल्मी सफर
अगर उनके बॉलीवुड करियर पर नजर डालें तो उर्मिला ने मराठी फिल्म 'जाकोल 1988' से सात साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने शेखर कपूर की मशहूर फिल्म 'मासूम' में भी बतौर बाल अभिनेत्री काम किया, यहां से उन्हें एक पहचान भी मिली थी. हालांकि, बतौर मुख्य अभिनेत्री उनकी पहली फिल्म 1981 में आई ‘कलयुग’ थी, जिसके बाद उन्होंने नरसिम्हा, रंगीला, जंगल, जुदाई और तेजाब जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. हिंदी के अलावा तमिल, तेलगु और मराठी फिल्मों में काम कर चुकीं उर्मिला को फिल्मफेयर, स्क्रीन अवॉर्ड जैसे कई सम्मान से नवाज़ा जा चुका है.
2016 में इन्होंने कश्मीर के मॉडल एवं व्यापारी मोहसीन अख्तर मीर से शादी की. 3 मार्च 2016 को उर्मिला और मोहसिन ने एक बिल्कुल सादे समारोह में चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में शादी की थी. शादी में मनीष मल्होत्रा शामिल हुए थे.
मुंबई उत्तर सीट
अगर उर्मिला की सीट मुंबई उत्तर की बात करें तो पिछली बार यहां से मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम को टिकट मिला था, लेकिन मोदी लहर में गोपाल शेट्टी ने उन्हें बड़े अंतर से मात दी थी. इस बार भी बीजेपी ने गोपाल शेट्टी को मैदान में उतारा है.
यह भी देखें