Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की कुल 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसमें से महाराष्ट्र की 10 सीटों पर वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र की जिन 10 सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव हो रहे हैं वह लोकसभा सीटें बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर और सोलापुर की सीट हैं. इस चरण में महाराष्ट्र में कई बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. इनमें प्रीतम मुंडे, पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक चह्वाण और सुशील कुमार शिंदे प्रमुख हैं.


आइए जानते हैं महाराष्ट्र की 10 लोकसभा सीट के बारे में


1- लातूर लोकसभा सीट


इस सीट पर बीजेपी ने इस बार नए प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद सुनील गायकवाड़ की जगह सुधाकर तुकाराम श्रंगारे को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने यहां से कामंत मछिंद्र को उतारा है.बीएसपी ने सिद्धार्थ कुमार दिगंबरराव सूर्यवंशी को टिकट दिया. बता दें कि लातूर लोकसभा सीट कांग्रेस के नेता शिवराज पाटिल की परंपरागत सीट रही है.


2- बुलढाना लोकसभा सीट


बुलढाना लोकसभा सीट फिलहाल शिवसेना के खाते में है. इस बार भी इस सीट पर मुकाबला तगड़ा है और मुख्य मुकाबला इस बार भी शिवसेना और कांग्रेस के बीच है. यहां से शिवसेना ने जाधव प्रतापराव गणपतराव को टिकट दिया है. कांग्रेस ने यहां से डॉ राजेंद्र भास्करवर शिंगणे और बीएसपी से अब्दुल हफीज अब्दुल अजीज को मैदान में उतारा है. इस सीट पर 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.


3- अकोला लोकसभा सीट


अकोला लोकसभा सीट 2014 में बीजेपी जीती थी. इस सीट पर बीजेपी के धोत्रे संजय शामराव ने जीत हासिल की थी. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें एकबार फिर टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से हिदायतुल्ला बरकतुल्लाह पटेल को टिकट दिया है.


4- अमरावती लोकसभा सीट


यह लोकसभी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यह सीट शिवसेना का गढ़ है और यहां वह पिछले 25 साल से जीत रही है. इस लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने मौजूदा सांसद अड़सुल आनंदराव को टिकट दिया है. कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने यहां से युवा स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष रवि राणा की पत्नी नवनीत कौर राणा को टिकट दिया है.


5-हिंगोली लोकसभा सीट


इस सीट पर शिवसेना ने सुभाष वानखेड़े को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस के मौजूदा सांसद राजीव सातव इस बार भी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार हैं.


6- नांदेड़ लोकसभा सीट


इस सीट को कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है. इस सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण मैदान में हैं. बीजेपी ने यहां से चिखलीकर प्रताप गोविंदराव को टिकट दिया है.


7-परभणी लोकसभा सीट


यह सीट शिवसेना के खाते में जाती रही है. इस सीट से शिवसेना ने मौजूदा सांसद संजय हरिभाऊ जाधव को टिकट दिया. वहीं एनसीपी ने राजेश उत्तम राव को उम्मीदवार बनाया है.


8- बीड लोकसभा सीट


इस सीट पर बीजेपी ने पार्टी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे को टिकट दिया है. एनसीपी ने इस सीट पर बजरंग मनोहर सोनवणे चुनावी मैदान में उतारा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में गोपीनाथ मुंडे ने जीत दर्ज की थी.


9-उस्मानाबाद लोकसभा सीट


इस सीट पर एक बात दिलचस्प देखने को मिली है. शिवसेना ने मौजूदा सांसद रविंद्र गायकवाड़ का टिकट काट दिया है और ओमरोज निंबालकर को चुनावी मैदान में उतारा है. एनसीपी ने यहां से रणजगीत सिंह पद्मसिंह पाटिल को चुनावी मैदान में उतारा था.


10- सोलापुर लोकसभा सीट


इस सीट पर कांग्रेस मजबूत रही है. यह सीट दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे का परंपरागत सीट है. लेकिन 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के कमल खिलाने जीते थे. कांग्रेस ने यहां से एक बार फिर सुशील कुमार शिंदे को टिकट दिया है.


यह भी देखें