Lok Sabha Election 2019: उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर आज पहले चरण में मतदान हो रहे हैं. ये पांच सीटें पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल लोकसभा सीट है. इन सभी सीटों पर मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला होने की संभावना है. हालांकि हरिद्वार और नैनीताल सीटों पर बसपा मुकाबले का तीसरा कोण बनने की कोशिश कर रही है. 78,56,268 मतदाता पांच सीटों पर 52 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.


पिछली बार यहां की 5 सीटें बीजेपी ने जीती थी और यहां 60.72 फीसदी वोटिंग हुई थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि उत्तराखंड की पांच सीटों पर किन-किन प्रत्याशियों के बीच इस बार मुकाबला है.


1-हरिद्वार लोकसभा सीट
इस सीट पर बीजेपी के डॉ. रमेश पोखरियाल का मुकाबला कांग्रेस के अम्बरीष कुमार से है. हालांकि बसपा ने डॉ. अंतरिक्ष सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है जिससे मुकाबला त्रिकोषिय होने के आसार हैं.


2-अल्मोड़ा लोकसभा सीट
इस सीट पर बीजेपी के अजय टम्टा का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से है.वहीं बसपा ने इस सीट पर सुंदर धौनी को टिकट दिया था.


3- नैनीताल लोकसभा सीट


इस सीट से अजय भट्ट बीजेपी के और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. वहीं नवनीत अग्रवाल को बसपा से और डा. कैलाश पांडे को सीपीआई माले से टिकट मिला है.


4- टिहरी लोकसभा सीट


टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने माला राज्यलक्ष्मी शाह को टिकट दिया है. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रीतम सिंह हैं. वहीं सत्यपाल को बसपा से, जयप्रकाश उपाध्याय को यूकेडी से और राजेन्द्र पुरोहित को सीपीएम से उम्मीदवार बनाया गया है.


5-गढ़वाल लोकसभा सीट


इस सीट पर इस बार तीरथ सिंह रावत बीजेपी के और मनीष खंडूड़ी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. शांति प्रसाद भट्ट को यूकेडी ने टिकट दिया है.


यह भी देखें