पलवल: हरियाणा के पलवल में एक सभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने ही बीजेपी नेता और पूर्व विधायक राम रतन फूट-फूट कर रोने लगे. दरअसल राम रतन को मंच पर बोलने नहीं दिया गया था. इसके बाद नाराज़ दलित नेता ने मंच पर ही रोना शुरू कर दिया. राम रतन के रोने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चुनावी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.
बीजेपी नेता के क्षेत्र में ही आय़ोजित कराई गई थी सभा
बता दें कि पलवल में ये सभा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जंयती के मौके पर आयोजित कराई गई थी. इस सभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ कई अन्य बड़े छोटे नेता भी मौजूद थे. बड़ी बात यह है कि ये सभा बीजेपी नेता राम रतन के क्षेत्र में ही आयोजित कराई गई थी. राम रतन उस वक्त हो रहे थे, जब सीएम खट्टर मंच पर अपना भाषण दे रहे थे.
वीडियो में राम रतन को चुप कराते दिखे कुछ नेता
पूर्व विधायक राम रतन ने होडल से बीजेपी के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था. जब उनसे पूछा गया कि वह मंच पर क्यों रोने लगे थे तो उन्होंने बताया कि मुझे बोलने नहीं दिया गया. वीडियो में कुछ लोग उन्हें चुप कराते हुए भी दिख रहे हैं. जानकारी मिली है कि राम रतन को समय कल होने की वजह से नहीं बोलने दिया गया था.
वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें-
जया को लेकर आजम के बयान पर बोलीं सुषमा- पितामह मुलायम के सामने हो रहा है द्रौपदी का चीर हरण
पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने पुलवामा हमले को बताया पीएम मोदी की साजिश
यूपी: मेनका गांधी का एक और विवादित बयान, कहा- 'जिस इलाके से ज्यादा वोट वहां होगा सबसे अच्छा काम'
राहुल गांधी का बड़ा एलान, सरकार बनी तो बनाएंगे 'प्रवासी भारतीय मंत्रालय'