बेंगलुरू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 से कम सीटें मिलने का पीएम मोदी का आकलन गलत साबित हुआ तो क्या वह दिल्ली के विजय चौक पर फांसी लगा लेंगे? खड़गे के इस बयान पर अब विवाद शुरू हो गया है.
2014 में कांग्रेस को मिली थीं सिर्फ 44 सीटें
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘‘जहां भी वह (मोदी) जाते हैं, कहते हैं कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी. क्या आपमें से कोई भी इसे मानता है? अगर हमें 40 सीटें मिल गयीं तो क्या मोदी दिल्ली के विजय चौक में फांसी लगा लेंगे?’’ बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 44 सीटें मिली थीं.
बीजेपी ने की बयान पर माफी की मांग
कर्नाटक में चिंचोली विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष राठौड़ के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, ‘‘यहां बैठे लोग इस देश का भविष्य लिखने जा रहे हैं. सुभाष और हमारा भविष्य आपके हाथों में है, उनके (बीजेपी-मोदी) के हाथ में नहीं है.’’
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और सांसद शोभा करंदलाजे ने खड़गे से इस बयान पर माफी की मांग करते हुए कहा कि उन्हें इतने वरिष्ठ नेता से ऐसे अशोभनीय बयान की उम्मीद नहीं थी. इससे पहले खड़गे ने रैली में कहा कि मोदी खुद को पिछड़ी जाति का बताते हैं लेकिन वह केवल धनवानों की मदद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
जनेऊ दिखाकर, हवन कराकर, भगवा में दाग लगाने वाले बच नहीं पाएंगे- पीएम मोदी
गुरदासपुर: धर्मेंद्र बोले- पहले पता होता सुनील जाखड़ के खिलाफ लड़ रहा है सनी तो मना कर देता
जज़्बे को सलाम: 111 साल की उम्र में बच्चन सिंह ने डाला अपना वोट, 1951 से ही लगातार डाल रहे हैं वोट
कर्नाटक: कांग्रेस नेता का दावा- संपर्क में हैं बीजेपी के 10 विधायक