कोलकाता: जाधवपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हाजरा के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान चैंपियन पहलवान 'द ग्रेट खली' शुक्रवार को वहां खुली जीप में पहुंचे जहां काफी संख्या में भीड़ ने उनका स्वागत किया. हाजरा ने खली के बारे में कहा, हम पुराने मित्र हैं.

खली ने बीजेपी उम्मीदवार को अपने भाई की तरह बताया. डब्ल्यूडब्ल्यूई कुश्ती के भारत के पहले चैंपियन को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

'द ग्रेट खली' का असली नाम दिलीप सिंह राणा है. रानीकुठी से अलीपुर सर्वे भवन तक छह किलोमीटर लंबे रंग-बिरंगे जुलूस में शामिल सात फुट एक ईंच लंबे 'द ग्रेट खली' ने भीड़ की तरफ हाथ हिलाकर और मुस्कुरा कर उनका अभिवादन किया.

मुंबई: पीएम मोदी की रैली में नजर आए अनंत अंबानी, कुछ दिन पहले पिता मुकेश अंबानी ने किया था कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन

यह भी देखें