BJP का संकल्प पत्र कल, राम मंदिर और महिलाओं की उपलब्धियों को लेकर संग्रहालय बनाने का हो सकता है वादा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सोमवार को अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर सकती है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक घोषणा पत्र में राम मंदिर, धारा 370, किसान, महिलाएं और गरीब अहम मुद्दे हैं.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सोमवार को अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर सकती है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक घोषणा पत्र में राम मंदिर, धारा 370, किसान, महिलाएं और गरीब अहम मुद्दे हैं. खबरों के मुताबिक बीजेपी अपने संकल्प पत्र में राम मंदिर बनाने का प्रयास, धारा 370 पर निर्णय, गौ सुरक्षा और संरक्षण पर कानून और 12वीं क्लास तक मिलिट्री की पढ़ाई अनिवार्य करने की घोषणा कर सकती है. संकल्प पत्र में महिलाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक संग्रहालय के निर्माण की घोषणा की जा सकती है. पार्टी संकल्प पत्र जारी करने के साथ ही सोमवार को अपने पांच सालों के कामों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर सकती है.
संकल्प पत्र में पार्टी उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ा वादा कर सकती है. इसमें अयोध्या-मथुरा-काशी हेरीटेज कॉरिडोर बनाने की घोषणा है. बीजेपी को संकल्प पत्र के लिए किसानों के कल्याण के संदर्भ में बड़ी संख्या में सुझाव प्राप्त हुए हैं जिनमें किसानों के लिये ‘मासिक पेंशन योजना’शुरू करने का सुझाव भी शामिल है. संकल्प पत्र में किसान और नौजवानों के हितों से जुड़े विषयों का उल्लेख हो सकता है. रोजगार और स्वरोजगार के व्यापक अवसर का खाका भी संकल्प पत्र में पेश किया जा सकता है.
कांग्रेस द्वारा अपने घोषणापत्र में गरीबों को आर्थिक मदद प्रदान करने संबंधी ‘न्याय योजना’ के वादे के मद्देनजर बीजेपी अपने संकल्प पत्र को ज्यादा धारदार और लुभावना बनाकर पेश करना चाहती है. इसके लिए पार्टी संकल्प पत्र में सामान्य वर्ग के गरीबों को दिए गए 10 प्रतिशत आरक्षण पर विस्तार से चर्चा कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को व्यापक बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा हो सकती है.
पार्टी को किसानों के लिये ‘कृषक भविष्य निधि’ योजना का सुझाव भी प्राप्त हुआ है. बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिये अपने संकल्प पत्र में किसानों के मन की बात को भारत के मन की बात में प्रमुख रूप से स्थान देना चाहती है. बीजेपी को अपने संकल्प पत्र के लिए मंत्रिपरिषद में महिलाओं के लिये कम से कम 15 प्रतिशत आरक्षण देने का भी सुझाव मिला है. अन्य सुझावों में विभिन्न आयोगों में महिलाओं के लिये 33 प्रतिशत आरक्षण, महिला कारोबारियों को कर रियायत और शहीद जवानों की विधवाओं को सरकारी नौकरी देने का सुझाव प्रमुख है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पार्टी ने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) समिति बनाई थी. इसके तहत देशभर में करीब 7500 सुझाव पेटियों, 300 रथों और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से सुझाव प्राप्त किये गए.
यह भी पढ़ें- आज से सप्ताह में दो दिन जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सिर्फ सुरक्षाबलों के काफिले गुजरेंगे महाराष्ट्र: दो साल बाद पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे DRDO चीफ बोले- सूझबूझ के साथ किया 'मिशन शक्ति' का परीक्षण, अंतरिक्ष में मलबे की समस्या नहीं देखें वीडियो-