आर्मी से रिटायर, 23 लाख की ज्वेलरी और 2 पजेरो कार, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं AAP कैंडिडेट महाबल मिश्रा
Lok Sabha Election: आप नेता महाबल मिश्रा मूलरूप से बिहार के मधुबनी स्थित सिरियापुर के रहने वाले हैं. भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने कई समाजिक कार्य किए.
Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार (27 फरवरी) को दिल्ली और हरियाणा में अपने हिस्से आई पांचों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने दिल्ली से 4 और हरियाणा से 1 उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
पार्टी ने दिल्ली में जिन 4 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. उनमें महाबल मिश्रा भी शामिल हैं. AAP ने उन्हें पश्चिमी दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है. महाबल मिश्रा मूलरूप से बिहार के मधुबनी स्थित सिरियापुर के रहने वाले हैं. वह कई सालों से दिल्ली में पूर्वांचल समुदाय का एक प्रमुख चेहरा रहे हैं. भारतीय सेना से रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने कई समाजिक कार्य किए.
1997 में पार्षद बने महाबल मिश्रा
31 जुलाई 1953 को जन्में महाबल मिश्रा अपनी पत्नी, एक बेटी और दो बेटों के साथ दिल्ली में रहते हैं. उन्होंने ट्रांजिस्टर थ्यौरी से डिप्लोमा किया है. मिश्रा 1982 में आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद सामाजिक कार्यों में लग गए थे. उन्होंने 1997 में पहली बार पार्षद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
1998 में बने विधायक
महाबल मिश्रा 1997 से 2008 तक दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के सदस्य भी रहे हैं. साल 1998 में वह दिल्ली के नसीरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए. उन्होंने 2003 और 2008 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिक की थी.
वह साल 2009 तक वह दिल्ली विधानसभा के सदस्य रहे. इसके बाद 2009 में 15वीं लोकसभा चुनाव में सांसद चुए गए. इस दौरान वह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस पर बनी समिति, गृह मामलों की सलाहकार समिति और विद्युत मामलों पर परामर्श देने वाली समिति के सदस्य रहे.
कितनी संपत्ति के मालिक है महाबल मिश्रा?
मायनेता वेबसाइट के मुताबिक महाबल मिश्रा की संपत्ति 45 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनके पास 98 हजार कैश है. उनके पास 1 करोड़ 55 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास दो पजेरो कार हैं, जबकि एक वाहन उनकी पत्नी के नाम पर है. इन सभी वाहनों की कीमत 57 लाख से ज्यादा है. आम आदमी पार्टी के नेता के पास 23 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी भी है.
यह भी पढ़े- हिमाचल में चंद दिनों की कांग्रेस सरकार? क्या हो पाएगा महाराष्ट्र वाला खेल? समझें सियासी गणित