Lok Sabha Election: दिल्ली की वो कौन सी है सीट, जहां होगी कांटे की टक्कर, I.N.D.I.A. मजबूत, चुनावी एक्सपर्ट ने सर्वे पर क्या कहा
Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी दिल्ली की सभी सात सीट पर जीत दर्ज कर सकती है. हालांकि, उसे चांदनी चौक पर कड़ी टक्कर मिल सकती है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब महज तीन दिन का समय बचा है. इस बार आम चुनाव सात चरण में होगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, राजधानी दिल्ली की सात सीटों के लिए 25 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. यहां भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) से होगा.
2019 में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीट पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में इस बार विपक्ष ने बीजेपी को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी भी राजधानी दिल्ली की सातों सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने में जुटी है. इस बीच एबीपी सी वोटर ने राजधानी दिल्ली की सभी सीटों पर एक सर्वे किया है. सर्वे में इंडिया गठबंधन को झटका लगता दिखाई दे रहा है.
दिल्ली में बीजेपी कर सकती है क्लीन स्वीप
सर्वे के मुताबिक बीजेपी इस बार भी दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है. सर्वे के अनुसार दिल्ली की सभी 7 सीटों पर एनडीए के जीतने की उम्मीद है. यहां इंडिया अलायंस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. वहीं, अगर वोट शेयर की बात करें तो दिल्ली में एनडीए को 58 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 35 फीसदी और अन्य के खाते में 7 प्रतिशत वोट जा सकते हैं.
चांदनी चौक सीट पर कड़ी टक्कर
हालांकि एक्स्पर्ट्स का कहना है कि बीजेपी दिल्ली की ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली की सीटों पर जीत सकती हैं. हालांकि, चांदनी चौक सीट पर करीबी मुकाबला हो सकता है. यहां विपक्ष काफी मजबूत है.
दिल्ली में कब होगी वोटिंग?
पिछली बार की तरह इस बार भी देश भर में सात चरण में वोटिंग होगी. इसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी. वहीं, अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां की 7 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है. यहां जो छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे.
नोट: देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
यह भी पढ़ें- C voter Survey: पश्चिम बंगाल की वो 20 सीटें, जहां कभी भी पलट सकता है गेम, सर्वे कह रहा कांटे की टक्कर होगी