(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP Cvoter Opinion Poll: यूपी में राहुल-अखिलेश को क्या मिलेगा? BSP का होने जा रहा बुरा हाल, सर्वे के आंकड़े करेंगे हैरान
Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में पार्टी सूबे में अपने वोट शेयर के विस्तार के लिए काम कर रही है.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा है. इसमें से 370 सीटें अकेले बीजेपी लाने का दावा कर रही है. ऐसे में बीजेपी की नजर देश के सबसे ज्यादा सीट वाले उत्तर प्रदेश पर है, जहां पार्टी सभी 80 सीट जीतने का दावा कर रही है.
बीजेपी उत्तर प्रदेश में अपना लक्ष्य हासिल करने में कितनी सफल होगी इसको लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर के सर्वे किया है. सर्वे में दावा किया गया है कि बीजेपी यूपी में साल 2019 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी. सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव में एनडीए को यूपी में 51 फीसदी वोट मिल सकता है. वहीं, इंडिया अलायंस को 35 प्रतिशत, बीएसपी को 8 और अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकता है.
एनडीको यूपी में 74 सीट
सर्वे के अनुसार भारतीय नीत एनडीए को उत्तर प्रदेश में 74 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया अलायंस के खाते में 6 सीटें जा सकती हैं. बहुजन समाज पार्टी इस बार यूपी में अपना खाता भी नहीं खोल सकेगी. आगामी चुनाव में बीजेपी यूपी की 74 सीट पर खुद चुनाव लड़ेगी, जबकि उसने एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल और निषाद पार्टी को 6 सीटें दी हैं.
2019 में बीजेपी को मिली थीं 62 सीट
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP की सहयोगी अपना दल सोनेलाल पटेल ने 2 सीटें हासिल की थीं. वहीं बीजेपी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2019 में समाजवादी पार्टी और बीएसपी एक साथ चुनावी मैदान में थी. तब 17.96 प्रतिशत वोट के साथ एसपी को 5 सीटें मिली थीं. वहीं, 19.26 फीसदी वोट के साथ बीएसपी को 10 सीटें और अकेली लड़ने वाली कांग्रेस को 6.31 फीसदी वोट के साथ सिर्फ एक सीट जीतने में कामयाब रही थी.
कांग्रेस-सपा का गठबंधन
पिछले साल अपने सपा के साथ चुनाव लड़ने वाली बीएसपी ने इस बार अकेले अपने दम मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. वहीं, इस बार राज्य में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रही हैं. यूपी में बीजेपी अपने वोट के विस्तार के लिए काम कर रही है. पार्टी ने मुस्लिम वोटबैंक में सेंधमारी के लिए शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम शुरू किया है. इसकी अलावा यूपी में करीब 13 करोड़ केंद्र सरकार के लाभार्थियों पर भी सरकार की नजर है.
Disclaimer- लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़े ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .
यह भी पढ़ें- BJP 2nd Candidates List: BJP ने नहीं दिया बेटे को टिकट तो भड़के ईश्वरप्पा, कर दिया बड़ा ऐलान, बढ़ाने जा रहे मुश्किल