Lok Sabha Election 2024: अधीर रंजन ने युसूफ पठान को बताया बलि का बकरा, बोले- ममता ने अल्पसंख्यक वोट काटने के लिए उतारा है
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी और टीएमसी में सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि यूसुफ पठान को वोट काटने के लिए ममता बनर्जी ने इस सीट से उतारा है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है. 10 राज्यों की 96 सीटों पर आज मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत तय करने वाले हैं. इन प्रत्याशियों में कई दिग्गज भी मैदान में हैं. पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से कांग्रेस की तरफ से एक बार फिर स्थानीय सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव लड़ रहे हैं.
बहरामपुर सीट पर चौथे चरण में ही वोटिंग हो रही है. वोटिंग के बीच अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी और बीजेपी पर निशाना साधा है.उन्होंने ने कहा कि, ममता बनर्जी ने मेरे खिलाफ एक पूर्व क्रिकेटर का इस्तेमाल किया है और युसूफ पठान को बलि का बकरा बनाया है.चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक वोट काटने के लिए यूसुफ को बहरामपुर में भेजा है. लेकिन यह आश्चर्य की बात है कि इस व्यक्ति ने कभी भी पीएम मोदी के खिलाफ कुछ नहीं बोला है.
टीएमसी और बीजेपी के बीच समझौता-चौधरी
चौधरी ने कहा, बहरामपुर में अल्पसंख्यक वोटों के ध्रुवीकरण के लिए टीएमसी ने युसूफ पठान को उम्मीदवार बनाया है. यह टीएमसी और बीजेपी के बीच का समझौता है. उन्होंने कहा, हम जीतेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है. मैं बेहद आश्वस्त हूं. करीब 4-5 जगहों पर कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं. शिकायत दर्ज कराने जा रहा हूं. मेरी प्रतिस्पर्धा बीजेपी और टीएमसी से है, किसी व्यक्ति से नहीं. टीएमसी को यहां से यूसुफ पठान को उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए था, यह बेकार है.
सीट का समीकरण
बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी 1999 से लगातार पांच बार चुनाव जीते हैं. वे छठी बार मैदान में हैं. यहां बीजेपी से डॉ. निर्मल कुमार साहा मैदान में हैं, जो जाने-माने स्थानीय सर्जन हैं. अधीर रंजन के लिए इस बार यह प्रतिष्ठा की लड़ाई है. बहरामपुर सीट पर मुस्लिम 63% और हिंदू 37% हैं. बहरामपुर में चौधरी हिंदू और मुस्लिम दोनों वोटर्स की पसंद बनते आए हैं. लेकिन इस बार हालात अलग हैं. टीएमसी ने मुस्लिम वोटों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. जबकि बीजेपी ने हिंदू वोटर्स को लामबंद करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है.