Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होने को लेकर एआईयूडीएफ तो उत्‍सुक है, लेकिन असम कांग्रेस के नेता इसका विरोध कर रहे हैं. हालांकि, असम में कांग्रेस ने 'इंडिया' के गठन से बहुत पहले ही विपक्षी ताकतों को एकजुट करना शुरू कर दिया था. सबसे पुरानी पार्टी राज्य के 12 विपक्षी दलों को एक छतरी के नीचे लाने में सफल रही.


संयुक्त विपक्षी मंच में वाम दल, शिवसागर विधायक अखिल गोगोई के रायजोर डोल, पूर्व ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (एएएसयू) नेता लुरिनज्योति गोगोई की असम जातीय परिषद (एजेपी) और अन्य शामिल थे, लेकिन इसमें असम की राजनीति में एक प्रमुख खिलाड़ी- बदरुद्दीन अजमल के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) का अभाव है.


अमीनुल इस्लाम ने क्या कुछ कहा?


बता दें कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को भी संयुक्त विपक्षी मंच पर जगह नहीं दी गई. लेकिन 'इंडिया' की घोषणा के बाद स्थिति काफी हद तक बदल गई है. टीएमसी और 'आप' अब विपक्षी गठबंधन के घटक दलों में हैं लेकिन एआईयूडीएफ अभी भी गठबंधन से बाहर है.


असम के मनकचर से विधायक और एआईयूडीएफ के महासचिव अमीनुल इस्लाम ने आईएएनएस को बताया, "गठबंधन के प्रमुख नेताओं में से एक, नीतीश कुमार ने कुछ हफ्ते पहले पटना में हमसे मुलाकात की थी. हमारे नेता बदरुद्दीन अजमल भी वहां मौजूद थे.'' 


उन्होंने कहा, ''बिहार के मुख्यमंत्री की सलाह के अनुसार, हमने मुंबई में शरद पवार से भी मुलाकात की. वे हमें गठबंधन में लेने के लिए बहुत उत्सुक थे, लेकिन यह सच है कि हमें बाद में हुई बैठकों में आमंत्रित नहीं किया गया." 2005 में अपनी स्थापना के बाद से, एआईयूडीएफ असम की राजनीति में एक प्रमुख कारक रहा है. 2011 के विधानसभा चुनाव में, वह 18 विधायकों के साथ राज्य में प्राथमिक विपक्षी दल बन गया था.


2021 के विधानसभा चुनाव में हुआ था कांग्रेस और AIUDF का गठबंधन


एआईयूडीएफ की 2016 में सीटों की संख्या थोड़ी कम होकर 13 रह गई. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी 16 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. बाद में इसके एक विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के टिकट पर फिर से निर्वाचित हुए.


2014 के लोकसभा चुनाव में असम की 14 एमपी सीटों में से एआईयूडीएफ ने तीन सीटें जीती थीं. 2019 के आम चुनाव में सीटें कम हो गईं और केवल बदरुद्दीन अजमल ही पार्टी के गढ़ धुबरी सीट पर जीत हासिल कर सके.


2021 के विधानसभा चुनाव में असम में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस और एआईयूडीएफ ने महागठबंधन बनाया. गठबंधन ने 40 से अधिक सीटें जीतीं लेकिन 126 सदस्यीय विधान सभा में जादुई आंकड़ा हासिल करने में असफल रहा. दोनों दलों के बीच रिश्ते और भी खराब हो गए और राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग को लेकर अड़चन के बाद कांग्रेस ने गठबंधन की निंदा की.


कांग्रेस मुस्लिम मतदाताओं को कर रही गुमराह- अमीनुल इस्लाम


अमीनुल इस्लाम ने कहा, "ये कांग्रेस के विधायक थे जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया. उन्होंने यहां तक घोषणा की कि गद्दारों को दंडित किया जाएगा. डेढ़ साल से अधिक समय हो गया, कांग्रेस अपने विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकी, जिन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया."


उन्होंने आगे कहा कि असम में इस वक्त करीब 40 फीसदी मुस्लिम आबादी है. कांग्रेस ने कई समुदायों, जैसे 'चाय बागान वाले', अहोम आदि के बीच अपना आधार खो दिया है, इसलिए वे मुस्लिम वोटों पर भरोसा करना चाहते हैं, लेकिन अल्पसंख्यक लोगों को बदरुद्दीन अजमल पर पूरा भरोसा है और वे एआईयूडीएफ को ही वोट देंगे.


अमीनुल इस्लाम के मुताबिक, कांग्रेस यह कहकर मुस्लिम मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रही है कि एआईयूडीएफ बीजेपी की बी टीम है. उन्होंने कहा, "हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस अपनी रणनीति में विफल होगी. कांग्रेस ने उन पार्टियों के साथ गठबंधन किया है, जिनका विधानसभा या संसद में कुछ को छोड़कर कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. ये छोटे खिलाड़ी उन्हें सीटें जीतने में मदद नहीं कर सकते... बल्कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि एआईयूडीएफ अगले साल कम से कम तीन सांसदों को लोकसभा में भेजेगा."


एआईयूडीएफ विधायक ने यह भी उल्लेख किया कि उनकी पार्टी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सहयोगी है और वे लोकसभा चुनाव के बाद "इंडिया" का समर्थन करेंगे. उन्होंने टिप्पणी की, "हम बीजेपी के खिलाफ हैं और एनडीए में शामिल नहीं हो सकते. इसलिए, हमने विपक्षी गठबंधन का समर्थन करने का फैसला किया है."


कांग्रेस नेता ने एआईयूडीएफ पर ये कहा


हालांकि, असम विधानसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक देबब्रत सैकिया ने कहा, "यह एआईयूडीएफ नेता हैं जो लोगों को गुमराह कर रहे हैं. वे सीटें नहीं जीत सकते. हमारे प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा ने पिछले डेढ़ साल से एक ही रुख दोहराया है कि एआईयूडीएफ को विपक्षी गठबंधन में शामिल नहीं किया जा सकता है. उन्होंने 'इंडिया' का हिस्सा बनने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया. वे पटना और अन्य स्थानों पर गए और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा."


उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी कांग्रेस नेता ने विपक्षी गठबंधन में शामिल होने के लिए एआईयूडीएफ से संपर्क नहीं किया. सैकिया ने कहा, "जब वे पटना और मुंबई गए, तो मैंने दृढ़ता से कहा कि अगर नीतीश कुमार या शरद पवार को लगता है कि वोट जुटाने के लिए उन्हें बिहार या महाराष्ट्र में एआईयूडीएफ की जरूरत है तो वे अपने राज्यों में उनके साथ गठबंधन कर सकते हैं, लेकिन असम कांग्रेस का मानना है कि एआईयूडीएफ एक गैर-इकाई है और इसलिए बदरुद्दीन अजमल को विपक्ष में शामिल करने की कोई जरूरत नहीं है."


ये भी पढ़ें- Assembly Election 2023: 5 चुनावी राज्यों के लिए बीजेपी ने 'मोदी कीर्तन' और 'राखी बांधों' का बनाया प्लान, जानें कैसे चलेगा अभियान