Lok Sabha Election 2024: 'मठ, मंदिर की संपत्ति पर कांग्रेस की नजर', मुस्लिमों पर पीएम मोदी के बयान के बाद अब अमित शाह ने क्या कहा
Amit Shah Chhattisgarh Kanker Rally: अमित शाह ने कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर सियासी वार किया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जान देने को तैयार है.
Lok Sabha Election 2024 Amit Shah Chhttisgarh Campaign: पहले चरण की वोटिंग के बाद दूसरे चरण के लिए धुआंधार प्रचार और सियासी वार शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के कांकेर में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अभी-अभी कांग्रेस पार्टी को मिर्ची लगी है, क्योंकि PM मोदी ने उनके घोषणापत्र में से सबकी संपत्ति का सर्वे करने वाली बात कही है.
अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सबकी संपत्ति का सर्वे कराने को कहा है. देशभर के मठ, मंदिर और सबकी संपत्ति पर कांग्रेस की नजर है. ये पैसा कहां जाने वाला है? इसके लिए मनमोहन सिंह का वो बयान याद करो, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, आदिवासी, दलित का नहीं...'
कश्मीर से क्या लेना-देना वाले बयान पर अमित शाह का हमला
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, हम लोगों ने धारा 370 हटाई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी कहते हैं कि छत्तीसगढ़ का जम्मू-कश्मीर से क्या लेना-देना है. खरगे जी, आपकी और राहुल बाबा की चाहे जो सोच हो, लेकिन कश्मीर के लिए छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा अपनी जान देने के लिए तैयार है.
छत्तीसगढ़ से खत्म किया नक्सलवाद
अमित शाह बोले, इस देश से पीएम मोदी ने आतंकवाद को समाप्त किया और नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है. छत्तीसगढ़ में 5 साल तक भूपेश बघेल की सरकार थी, नक्सलवादियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी. आपने हम पर कृपा की और विष्णुदेव जी को मुख्यमंत्री बनाया और 4 महीने में ही 90 से ज्यादा नक्सलवादियों को समाप्त किया गया, 123 लोग गिरफ्तार हुए, 250 लोगों ने सरेंडर किया.
पीएम मोदी के पास 25 साल का एजेंडा
अमित शाह ने कहा, मोदी जी ने बीते 10 वर्षों में बहुत बड़ा परिवर्तन किया. मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी है. कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने देश में शासन किया, लेकिन कांग्रेन ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया?
अब 70 साल से ज्यादा वालों को भी मिलेगा इलाज
अमित शाह बोले, पीएम मोदी ने देश के 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया है. अब आगे के लिए मोदी जी की गारंटी है कि 70 वर्ष से अधिक के आयु वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'पीएम या तो बगैर सोचे-समझे बोलते हैं या वो...', प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर बोले राशिद अल्वी