Lok Sabha Polls 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी (BJP) की ओडिशा इकाई के नेताओं के साथ बंद कमरे में शनिवार (5 अगस्त) को बैठक की. शाह ने उनसे राज्य में नवीन पटनायक सरकार के 'भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को उजागर करने' का आग्रह किया. बीजेपी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी.
इससे कुछ घंटे पहले शाह ने लगातार पांच बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने के लिए पटनायक की सराहना की थी. दिलचस्प है कि शाह की ओर से बीजेपी नेताओं से की गई अपील से कुछ दिन पहले ही पटनायक की बीजू जनता दल (बीजद) ने दिल्ली सेवा अध्यादेश का संसद में समर्थन देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वो केंद्र में एनडीए सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करेंगे.
अमित शाह ने क्या सलाह दी?
ओडिशा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गृह मंत्री ने राज्य के पार्टी नेताओं से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और राज्य सरकार में 'भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को उजागर करने' का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि शाह ने पार्टी नेताओं को स्थानीय मुद्दों को उठाने और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उनसे जुड़े रहने की भी सलाह दी.
मनमोहन सामल ने कहा कि राज्य के बीजेपी नेताओं से लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि शाह ने उन्हें यह भी बताया कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन कैसे शुरू किया जाए.
शाह ने बीजेपी नेताओं के साथ भोजन की
ओडिशा में लोक सेवा भवन में पटनायक के साथ आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद, शाह बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ दोपहर का भोजन किया. बाद में, उन्होंने पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों और प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठकें कीं. इसी तरह की एक बैठक में मौजूद केंद्रीय मंत्री बिशेश्वर टुडू ने कहा कि शाह ने प्रदेश बीजेपी नेताओं से आदिवासियों और कमजोर लोगों के लिए लड़ने को कहा.
ये भी पढ़ें- The Daily Guardian Survey: तो क्या दिल्ली की इस लोकसभा सीट पर BJP की हार तय? 71 फीसदी जनता सांसद से नाराज