Lok Sabha Election 2024: गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. शाह का यह दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है, जब राज्य में एनडीए सीट शेयरिंग को लेकर में मतभेद की स्थिति पैदा हो रही है.
महाराष्ट्र पहुंचे अमित शाह ने पहले संभाजीनगर, अकोला, जलगांव जिलों का दौरा किया. इसके बाद वह मंगलवार (5 मार्च) को देर रात मुंबई के सह्याद्रि गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां महाराष्ट्र में चल रहे सीट शेयरिंग विवाद पर अमित शाह ने अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की.
48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में एनडीए में शामिल शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने 22 और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 10 सीटों पर दावेदारी की है, जबकि बीजेपी राज्य की 30 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. इसको लेकर गठबंधन में शामिल दलों में खींचतान चल रही है. इस समस्या को सुलझाने के लिए अब गृहमंत्री ने खुद कमान संभाल ली है. ऐसे में जल्द ही सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बनने की उम्मीद है.
देर रात तक चली मीटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार रात करीब 10.15 बजे अमित शाह ने अजित पवार के साथ 30 मिनट तक चर्चा की और उसके बाद अगले 50 मिनट तक गृह मंत्री और मुख्यमंत्री शिंदे के बीच बातचीत हुई. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. सीट शेयरिंग को लेकर अगले दौर की मीटिंग बुधवार (6 मार्च) को होगी.
क्या है सीट शेयरिंग का फॉर्मूला?
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने 30-12-6 का सीट शेयरिंग फॉर्मूला बनाया है. इसमें से 30 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि शिवसेना के शिंदे गुट के लिए 12 सीटें और एनसीपी अजित पवार गुट के लिए 6 सीटें छोड़ी गई हैं. हालांकि, इससे महायुति में शामिल दल खुश नहीं हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र की कल्याण, दक्षिण मुंबई, रत्नागिरी, शिरूर, अमरावती, संभाजीनगर नगर, हिंगोली, नासिक, रामटेक और मावल सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है.