लोकप्रियता के इस पैमाने पर पीएम मोदी से आगे निकल गए अमित शाह, सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
Lok Sabha Election: दैनिक भास्कर ने कैंडिडेट सर्वे किया है. इस सर्वे से पता चला है कि 16 ऐसे स्थापित चेहरे हैं, जो अपनी-अपनी सीटों पर जनता की पहली पसंद बने हुए हैं.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का समय बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. साथ ही हर राजनीतिक पार्टी चुनाव में अपनी जीत का दम भर रही है. जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) 400 सीटों से ज्यादा लाने का दावा कर रही है, तो वहीं, विपक्षी दल बीजेपी के विजयरथ को रोकने में लगे हैं.
इस बीच दैनिक भास्कर ने कैंडिडेट सर्वे किया है. इस सर्वे में 11 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया है. सर्वे में लोगों से पूछा गया है कि वे अपनी सीट के लिए किस उम्मीदवार को बेस्ट मानते हैं. सर्वे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं हैं.
टिकट के दावेदारों को जनता ने किया खारिज
सर्वे में पहली चौंकाने वाली बात तो यह है कि कई सीटों पर लोगों ने पार्टी टिकट के दावेदार चेहरे को नकार दिया है. सर्वे में शामिल 258 निर्वाचन क्षेत्रों में से 43 में 50 प्रतिशत से अधिक ने टिकट के लिए स्थापित चेहरों के बजाय 'अन्य' को चुना.
92 प्रतिशत लोगों की पसंद अमित शाह
सर्वे से सामने आया कि 16 चेहरे ऐसे हैं, जो अपनी-अपनी सीटों पर जनता की पहली पसंद हैं और 75 फीसदी से ज्यादा लोग उन्हें उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहते हैं. इसके अलावा सर्वे में एक चौंकाने वाले बात यह सामने आई है कि अपनी सीट पर लोकप्रियता के मामले में अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा पॉपुलर हैं.
सर्वे के मुताबिक गांधीनगर सीट से 92 फीसदी लोग चाहते हैं कि बीजेपी अमित शाह को ही उम्मीदवार बनाए, जबकि वाराणसी में 86 फीसदी जनता पीएम मोदी को बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में देखना चाहती है.
258 सीटों पर किए गए सर्वे में 41 सीटों ऐसी है, जहां लोगों ने स्थापित नेताओं को खारिज कर दिया. इन सीटों पर 50 प्रतिशत से अधिक जनता ने दूसरे नेताओं को चुना.