Lok Sabha Election: 'साउथ के नजरिए को तोड़ देगी BJP', अमित शाह ने बताया दक्षिण का वो प्लान, जो खोल देगा दक्षिण का द्वार
Lok Sabha Election: गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो लोग उत्तर भारत-दक्षिण भारत का नैरेटिव बनाते हैं, वह भारत को जोड़ना नहीं तोड़ना चाहते हैं.
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और NDA की जीत इस बार पिछले चुनाव से बड़ी होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले एक बेस तैयार होता है, जिसके आधार पर देश की जनता वोट करती है. बीजेपी की वह बेस बहुत मजबूत है. उन्होंने इंडिया टीवी प्रोग्राम एजेंडा में कहा, "हम चुनाव में एक बेहद मजबूत बेस पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हमारे नेतृत्व का देश ही नहीं दुनिया में कोई सानी नहीं हैं."
बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि इस बार यह बहस भी समाप्त हो जाएगी कि बीजेपी दक्षिण भारत में कहीं नहीं है. गृहमंत्री ने बताया कि कर्नाटक में हमारी सरकार रही है. अभी भी हम वहां मुख्य विपक्षी दल हैं. तेलंगाना में भी हमारी सीटें निश्चित रूप से बढ़ने जा रही हैं. इस बार हम केरल और तमिलनाडु में भी वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग प्रदेश के चुनाव नतीजों को भारत को बांटने के लिए इस्तेमाल करते हैं, वह ऐसे लोगों की निंदा करते हैं. जो लोग उत्तर भारत-दक्षिण भारत का नैरेटिव बनाते हैं वह भारत को जोड़ना नहीं तोड़ना चाहते हैं.
'इस बार सूपड़ा साफ होगा'
उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में बिहार में एनडीए चुनाव लड़ा था और हमने अच्छी सीटें जीती थीं. कर्नाटक में भी हम अच्छे ही थे. महाराष्ट्र में भी एनडीए के पास सीटें ज्यादा थीं. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के लिए हमें धोखा देकर चले गए, नेता भले ही चले गए, लेकिन जनता हमारे साथ है और इस बार उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा.
'हमारा बेस स्ट्रांग'
गृहमंत्री ने बीजेपी 370 सीटों के लक्ष्य को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव से 6 महीने पहले कोई टारगेट तय नहीं कर सकता, लेकिन हम जिस बेस पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं, वह बेस हमारा काफी स्ट्रांग है. पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर उन्होंने कहा कि यह लोगों का श्रद्धा है कि यह व्यक्ति (पीएम मोदी) देश को महान बनाएगा और श्रद्धा को तोड़ना बेहद मुश्किल होता है.
'पीएम मोदी लेते हैं कड़े फैसले'
बीजेपी के पृर्व अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने कभी भी अपने लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने अपने दल के लिए भी कुछ नहीं किया. उन्होंने जो कुछ किया वह देश के लिए किया. मैंने देखा है कि जब कठिन फैसले लिए जाते थे तो पार्टी के कार्यकर्ता कहते थे कि इससे हमारी वोट बैंक को नुकसान होगा, लेकिन पीएम मोदी ने अपने वोट बैंक की भी चिंता नहीं की और यह ही वजह के आज भारत कई पैरामीटर पर दुनिया के कई देशों से आगे है.
यह भी पढ़ें- Zee News Matrize Survey: राम मंदिर और राष्ट्रवाद नहीं, इस फैक्टर ने बनाया पीएम मोदी को पॉपुलर, ताजा सर्वे ने खोला राज