तृणमूल कांग्रेस ने रविवार (10 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पश्चिम बंगाल की 42 पार्लियामेंट्री सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. इसमें अपरूपा पोदार का नाम शामिल नहीं हैं. वह एक दशक से आरामबाग से सांसद हैं लेकिन पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटकर मिताली बाग को उतारने का फैसला किया है. टिकट कटने से अपरूपा पोदार को कोई नाराजगी नहीं है. उनका कहना है कि वह हमेशा पार्टी के साथ हैं और आरामबाग के लोगों के लिए काम करती रहेंगी. इस बीच उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर कहा है कि उनके लिए लाल किला और ताजमहल भी ले आए तो भी वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगी.
अपरूपा पोदार ने यह बयान उस सवाल के जवाब में दिया है, जिसमें उनसे पूछा गया कि उन्हें टीएमसी ने टिकट नहीं दिया है और अगर बीजेपी उन्हें उम्मीदवार बनने का मौका दे तो क्या वह स्वीकार करेंगी. इसके जवाब में अपरूपा ने कहा, 'चाहे बीजेपी मेरे लिए ताज महल, लाल किला ले आए... मैं बीजेपी में कभी नहीं जा सकती. मैं टीएमसी से प्यार करती हूं. टीम से प्यार करो, मैं पार्टी की सच्ची सिपाही हूं.'
टिकट न मिलने का अफसोस नहीं, बोलीं अपरूपा पोदार
अपरूपा ने साफ कर दिया है कि उन्हें टीएमसी से टिकट न मिलने का कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा, 'दीदी (ममता बनर्जी), आपने मेरे लिए जो भी किया है, जो भी सोच रही हैं, अच्छा है. मैं टीम की हमेशा आभारी हूं. मैं जीवनभर आरामबाग के लोगों के साथ थी और रहूंगी.'
टीएमसी ने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट में इस बार कई मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है. इनमें बसीरहाट से सांसद नुसरत जहां का भी नाम शामिल है. उनकी जगह पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम के नाम का ऐलान किया गया है. इनके अलावा, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. यूसुफ पठान बहरामपुर से और कीर्ति आजाद बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा से निष्कासित महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर सीट से लगातार दूसरी बार उम्मीदवार बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:-
कब कैसे होंगे लोकसभा चुनाव? आज फाइनल कर लेगा चुनाव आयोग, दूसरी लिस्ट के लिए कांग्रेस-BJP की भी मीटिंग