Lok Sabha Election 2024: असद्दुदीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव से पहले ही बिहार में महागठबंधन के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. साथ ही उन्होंने लालू यादव का मुस्लिम-यादव समीकरण भी बिगाड़ दिया है. ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सीवान लोकसभा सीट से दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.


इससे पहले AIMIM ने बिहार की 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था. हालांकि, बाद में गया सीट को होल्ड पर रख दिया गया. अब ओवैसी ने राज्य की 5 और सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. माना जा रहा कि हीना शहाब का समर्थन और राज्य में मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर ओवैसी ने महागठबंधन की मुश्किल बढ़ा दी हैं.


हीना शहाब को समर्थन देने का ऐलान
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि एआईएमआईएम ने जिन 13 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है, उनमें सात पर बीजेपी पांच पर जेडीयू और एक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का उम्मीदवार मैदान में है. उन्होंने सीवान लोकसभा सीट से हीना शहाब को समर्थन देने की भी घोषणा की. इतना ही नहीं AIMIM नेता ने 50 फीसदी सीटों पर गैर मुस्लिमों को टिकट देने का भी ऐलान किया.


लालू के MY समीकरण को बड़ा झटका
ओवैसी के हीना शहाब के समर्थन से बाद लालू यादव को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, लालू यादव मुस्लिम-यादव समीकरण के सहारे सीवान सीट पर जीत का ख्वाब देख रहे थे. हालांकि, अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है.


आरजेडी के टिकट पर लड़ती रही हैं हीना शहाब
हीना शहाब के दिवंगत पति शहाबुद्दीन सीवान सीट से लगातार चार बार सांसद रहे. शहाबुद्दीन लालू के करीबी रहे हैं. हालांकि, हीना ने कई बार आरजेडी के टिकट पर सीवान सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हर बार हार गईं. कुछ दिनों से लालू यादव और आरजेडी से शहाबुद्दीन के परिवार की दूरियां काफी बढ़ गई हैं.  


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: वोट नहीं डाला तो लगेगा 350 रुपए का जुर्माना! चुनाव आयोग ने बताया क्या है इस दावे का सच