Lok Sabha Election 2024: आसनसोल सीट से टीएमसी के सांसद और मौजूदा प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने मशहूर भोजपुरी सिंगर और अभिनेता के लिए बड़ी बात कही है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि वह पवन सिंह को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते. जब उनका नाम घोषित हुआ था तब वह नहीं जानते थे कि वह बनारस के हैं, रक्सौल के हैं, गाजीपुर के हैं या फिर गाजियाबाद के हैं. वह कहां से हैं इसकी जानकारी तक नहीं थी.
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि बाद में उनके बारे में पता चला कि वह अच्छे इंसान हैं, अच्छे परिवार से आते हैं और अच्छे लोगों के साथ रहते हैं. वह अच्छे गायक और कलाकार हैं. उनको मेरा शुभाशीष और प्यार.
नाम वापसी को लेकर टिप्पणी करने से इनकार
पवन सिंह के आसनसोल से नाम वापस लेने पर शॉटगन ने कहा, “जहां तक उनके नाम वापसी की बात है तो उन्होंने 24 घंटे के अंदर नाम वापस लिया, ये मेरे प्यार की वजह से किया या मेरी लोकप्रियता की वजह से किया, मुझे नहीं पता. उन्होंने नाम वापस लिया या नाम वापस लने को मजबूर किया गया ये उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है. उस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा.”
'मैंने नहीं सुना है पवन सिंह का कोई भी गाना'
जब रिपोर्टर ने उनसे कहा कि उनके गानों को लोग एंजॉय करते हैं फिर भी टीएमसी और बाबुल सुप्रियो ने उनके खिलाफ कैंपेन क्यों चलाया. इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनके गानों की वजह से विरोध हुआ इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि मैंने उनका कोई गाना सुना ही नहीं है. हमारे समय में महमूद साहब थे. उन्हें लोग डबल मीनिंग कॉमेडी के लिए भी बदनाम करते थे.
बीजेपी ने आसनसोल से दिया था टिकट
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन महिलाओं और खासकर बंगाल की महिलाओं को लेकर उनके गाए कुछ गानों को लेकर टीएमसी ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद पवन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया था. हालांकि उन्होंने तब कहा था कि वह बिहार से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इस बीच कुछ दिन पहले ही पवन सिंह ने बिहार के काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला करके हर किसी को हैरान कर दिया.
ये भी पढ़ें