Ashok Chavan Join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण कांग्रेस छोड़ मंगलवार ( 13 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य में बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. चर्चा है कि अशोक चव्हाण को राज्यसभा भेजा जा सकता है. राज्यसभा प्रत्याशियों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.
अशोक चव्हाण ने कांग्रेस को झटका देते हुए सोमवार (12 फरवरी) कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. तभी से उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे एक पत्र में चव्हाण ने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भी विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा.
अमित शाह मौजूदगी में चाहते पार्टी में शामिल होना
हिंदुस्तान के मुताबिक अशोक चव्हाण तो चाहते थे कि वह दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन करें, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उनसे कहा कि आप महाराष्ट्र से राज्यसभा आएंगे. इसलिए वहीं से एंट्री करें और वहां आपके साथ देवेंद्र फडणवीस और राज्य के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले रहेंगे.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करेंगे और नेता
अशोक चव्हाण के बाद महाराष्ट्र के कुछ और नेताओं की भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने की खबर है. इनमें पूर्व एमएलसी अमर राजुरकर का नाम भी शामिल है. बीजेपी ज्वाइन करने से पहले अशोक चव्हाण ने कहा कि वह सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने मीडिया से कहा, "मैं मुंबई स्थित बीजेपी कार्यालय जाकर पार्टी में शामिल हो रहा हूं. आज मेरे जीवन के नए राजनीतिक करियर की शुरुआत है.''
अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के रहने वाले हैं. वह 2014-19 के दौरान कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख भी थे. उन्होंने भोकर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था और वह नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं.
बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा छोड़ चुके हैं कांग्रेस
इससे पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी कुछ दिन पहले पार्टी छोड़ दी थी. जहां मिलिंद देवड़ा शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) में शामिल हुए थे, तो वहीं बाबा सिद्दीकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) का हिस्सा बन गए.
यह भी पढ़ें- Manipur Violence: '1961 के बाद मणिपुर में बसने वालों को किया जाएगा बाहर', सीएम एन बीरेन सिंह का बयान