Lok Sabha Election 2024: 'दूसरा चरण बीजेपी के लिए शानदार रहा', असम सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा ने बताया कितनी सीटें जीत रहे
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को हुई. असम में इस बार 77.35 फिसदी मतदान हुआ. अब असम सीएम ने दावा किया कि 5 में से 4 लोकसभा सीट जीतेंगे.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. इस चरण में 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग हो गई. इस फेज में कुल वोटिंग 64 फीसदी हुई. दूसरे चरण के लिए केरल, मध्य प्रदेश, असम, बिहार और उत्तर प्रदेश की सीटों पर मतदान हुआ. असम में भारी संख्या में मतदान हुआ. यहां 77.35 फिसदी वोटिंग हुई, जिसके बाद असम के मुख्यमंत्री रिकॉर्ड मतदान से काफी खुश हैं और अपनी जीत की बात कर रहे हैं. सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा ने 5 में से 4 सीटें जीतने का दावा भी किया है.
असम में दूसरे फेज के लिए वोटिंग के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट किया, "कल से मेरी प्रतिक्रिया है कि हमारे गढ़ों में बढ़िया मतदान, दूसरा चरण असम में भाजपा के लिए शानदार रहा है. जिन 5 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से हम 4 पर भारी बढ़त के साथ जीत रहे हैं और एक सीट पर स्पष्ट कारणों से बहुत करीबी मुकाबला है." असम में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है लेकिन कुछ सीटों पर क्षेत्रिए पार्टियों का भी असर है. वहां कई लोकल मुद्दे है जिसमें नागरिकता, बहु विवाह और सिविल कोड शामिल हैं.
My feedback from yesterday - excellent turnout in our strongholds, 2nd phase has been spectacular for BJP in Assam.
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) April 27, 2024
Of the 5 seats that went to polls, we are winning 4 with a huge lead and in one seat for obvious reasons, it is a very very close contest.
रिकॉर्ड वोटिंग
दूसरे फेज में असम की पांच सीटों पर चुनाव हुआ है जिसमें करीमगंज में 75.63 प्रतिशत मतदान, नागांव लोकसभा क्षेत्र में 80.56 प्रतिशत, दरांग-उदलगुरी लोकसभा सीट में 78.41 प्रतिशत, सिलचर लोकसभा सीट में 75.97 प्रतिशत और दीफू लोकसभा सीट पर 73.11 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, पहले फेज की पांच लोकसभा सीट के लिए 78.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. तीसरे चरण में 7 मई को चार लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है जिसमें गुवाहटी, बरपेट, कोकराझार और धुबरी का नाम शामिल हैं.