(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: तिरंगे से दूर रहेंगे यूसुफ पठान, फोटो शेयर करने पर भी पाबंदी, जानें किसने सुनाया फरमान
Lok Sabha Elections 2024: चुनाव प्रचार के दौरान यूसुफ पठान अपनी 2011 विश्व कप की तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. वह प्रचार के दौरान तिरंगे का भी इस्तेमाल नहीं करेंगे.
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार यूसुफ पठान चुनाव प्रचार के दौरान तिरंगे और 2011 विश्व कप जीत की अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. पश्चिम बंगाल कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने पठान पर ये पाबंदियां लगाई हैं. कांग्रेस ने शिकायत में कहा था कि पठान प्रचार के दौरान सचिन तेंदुलकर और अन्य खिलाड़ियों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह आचार संहिता का उल्लंघन है.
पश्चिम बंगाल में मुख्य चुनाव अधिकारी से जुड़े सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया कि चुनाव आयोग ने जांच में कांग्रेस की शिकायत को सही पाया. इसके बाद शुक्रवार को यूसुफ पठान से कहा गया कि बहरामपुर लोकसभा सीट में ऐसे जितने भी पोस्टर या तस्वीरें लगी हैं उन्हें हटाया जाए. इसके साथ ही आयोग ने पठान से चुनाव प्रचार के दौरान भारत का झंडा इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश दिए हैं.
क्या थी कांग्रेस की शिकायत?
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर कहा था कि 2011 विश्व कप की तस्वीरों का इस्तेमाल आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस ने लिखा था "आपको सूचित किया जाता है कि यूसुफ पठान ने बहरामपुपर लोकसभा क्षेत्र में बैनर, पोस्ट और तस्वीरें लगाना शुरू कर दिया है. इनमें 2011 विश्व कप के विजयी पलों और कई दिग्गज क्रिकेटरों को दिखाया गया है. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और अन्य खिलाड़ी भी तस्वीर में हैं." बहरामपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यूसुफ पठान टीम इंडिया की जीत को अपनी जीत के रूप में दिखा रहे थे.
पठान ने दी सफाई
यूसुफ पठान ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने खुद ये पोस्टर और बैनर नहीं लगाए थे. संभवतः उनके फैंस ने यह काम किया है, जो विश्व कप जीत की तस्वीरें कहीं भी लगाते रहते हैं. उनके पास ऐसा करने का अधिकार है. पठान के अनुसार वह खुद कहीं भी पोस्टर लगाने नहीं गए थे. अब टीम यह देखेगी कि इसमें आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं. पठान ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत के मद पर विश्व कप जीता है.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: बेटे ने दी केजरीवाल के खिलाफ गवाही, पिता को मिला एनडीए से टिकट, जानिए कौन हैं मगुंता रेड्डी?