Uttar Pradesh Election 2024: मायावती का संभल वाला 'मुस्लिम' प्लान, लोकसभा चुनाव में उड़ा देगा BJP और सपा के होश
Lok Sabha Election: बहुजन समाज पार्टी संभल लोकसभा सीट से मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दे सकती है. फिलहाल पार्टी सपा के उम्मीदवार घोषित करने का इंतजार कर रही है.
Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव का 14-15 मार्च को ऐलान कर सकता है, ऐसे में सभी दल एक-एक कर अपने पत्ते खोल रहे हैं. जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने पिछले प्रदर्शन को और बेहतर करने में लगी है तो वहीं विपक्षी दल उसके विजयरथ को रोकने में जुटे हैं.
इस बीच उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट को लेकर जानकारी सामने आई है. समाजवादी पार्टी (SP) ने संभल सीट से डॉ बर्क के परिवार के सदस्यों को टिकट देने का इशारा किया है. उधर बीजेपी ने संभल से पुराने प्रत्याशी पर दांव खेल है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी यहां से मुस्लिम चेहरे को मैदान में उतार सकती है. जानकारी के मुताबिक बीएसपी संभल से तीन मुस्लिम नामों पर विचार कर रही है.
स्थानीय संगठन ने पार्टी सुप्रीमो को नाम भेजे
पार्टी के स्थानीय संगठन ने संभावित दावेदारों के नाम बीएसपी सु्प्रीमों को भेज दिए हैं. इनमें पूर्व मंत्री हाजी अकबर, पूर्व कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान और संभल के पूर्व सभासद हाजी शकील अहमद अंसारी हैं. इसके अलावा दो हिंदू नेता भी लोकसभा का टिकट हासिल करने की कोशिश में लगे हैं. माना जा रहा है कि बीएसपी अभी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार कर रही है. वह सपा के उम्मीदवार घोषित होने के बाद अपने पत्ते खोलेगी.
संभल में 2 बार जीत चुकी है बीएसपी
बीएसपी ने दो बार संभल लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है. हालांकि, दोनों बार यह जीत सीधे मुकाबले में मिली है. पहली बार संभल में बीएसपी टिकट पर बाहुबली डीपी यादव ने 1996 में जीत दर्ज की थी. इसी तरह सपा ने 2009 में दिवंगत डा. शफीकुर्रहमान को टिकट नहीं दिया तो वह साइकिल छोड़ बीएसपी में चले गए थे और जीत दर्ज की.
बीएसपी का कैडर वोट मजबूत
भले ही बीएसपी के टिकट पर संभल सीट जीतने वाले दोनों प्रत्याशी अन्य दलों से बीएसपी में आए थे, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यहां बीएसपी का कैडर वोट हमेशा मजबूत रहा है. ऐसे में पार्टी इस बार भी मजबूती के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- मायावती के गढ़ में BJP ने उतारा वो प्रत्याशी, जो खराब कर देगा BSP का खेल!