Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई है. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य की क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस की 2024 के आम चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में शामिल होने को लेकर संकेत दिए हैं.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की राजनीतिक कदम पर चर्चा करने के बाद फैसला लिया जाएगा. बोम्मई ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस विषय पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी कहा है कि इस दिशा में चर्चा जारी रहेगी.
कर्नाटक में कांग्रेस को देंगे टक्कर
बीजेपी नेता बोम्मई ने कहा कि जेडी(एस) के एनडीए में शामिल होने की संभावना हमारे नेतृत्व और जेडीएस) अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा के बीच चर्चा पर निर्भर होगा. हाल के दिनों में यह चर्चा जोड़ो पर है कि बीजेपी और जेडीएस के नेता लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक मंच पर पर आ सकते हैं.
बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी इस बात का संकेत दिया था कि उनकी पार्टी और जेडी(एस) दोनों मिलकर राज्य में कांग्रेस की सरकार से लड़ेंगे. जिस पर जेडीएस) नेता कुमारास्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी समझौते पर फैसला वक्त आने पर किया जाएगा.
इस महीने होगी विपक्ष के नेता का चयन
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद से अब तक बीजेपी ने राज्य में अपने नेता विपक्ष की सीट पर किसी का चयन नहीं किया है. इसी से जुड़े एक सवाल पर बसवराज बोम्मई ने कहा कि हां नियुक्ति नहीं हुई है...लेकिन इसपर 18 जुलाई के बाद निर्णय लिया जाएगा. विधानमंडल सत्र शुरू होने के दो सप्ताह बाद भी विपक्ष के नेता की नियुक्ति नहीं किए जाने पर कांग्रेस ने भी बीजेपी की आलोचना की है.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने कर्नाटक राज्य की कुल 28 सीटों में से 25 सीटें जीतकर एकतरफा जीत हासिल की थी. वहीं राज्य की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टी जोडी(एस) एक-एक सीट ही अपने पाले में कर पाई थी. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें- WB Panchayat Polls 2023: पश्चिम बंगाल में आर्टिकल 355 लगाने की मांग, सुकांत मजूमदार बोले- ममता सरकार...