News18 Mega Opinion Poll: महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में पलट गई बाजी, 4 जून को क्या हो सकता है, नए सर्वे ने कर दिया खुलासा
Lok Sabha Election Survey : हाल ही में सामने आए ओपिनियन पोल में बीजेपी को अपने दम पर 300 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इतना ही नहीं पार्टी तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करेगी.
![News18 Mega Opinion Poll: महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में पलट गई बाजी, 4 जून को क्या हो सकता है, नए सर्वे ने कर दिया खुलासा Lok Sabha Election 2024 Before game change in Maharashtra West Bengal tamil nadu and Telangana says News18 Mega Opinion Poll News18 Mega Opinion Poll: महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में पलट गई बाजी, 4 जून को क्या हो सकता है, नए सर्वे ने कर दिया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/aed1af08c0525b6ab88b1a97fa2a4c911710742353262865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024 Survey: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दो बार से सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए ने इस बार 400 सीटें जीतने का टारगेट रखा है. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी को रोकने के लिए इंडिया अलायंस बनाया है. चुनाव से पहले दोनों ही गठबंधन जीत का दावा कर रहे हैं.
इस बीच न्यूज18 ने एक मेगा ओपिनियन पोल किया है, जिसमें बीजेपी को अपने दम पर 300 सीटें हासिल करती नजर आ रही हैं, जबकि एनडीए में शामिल जेडीयू और टीडीपी जैसे दल 61 सीटें हासिल करेंगे. वहीं, इंडिया अलायंस 105 सीट पर सिमट कर रह जाएगा. वहीं, कांग्रेस 49 सीटें ही जीत सकेगी. सर्वे में ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलने का अनुमान है.
महाराष्ट्र में एनडीए को बढ़त
सर्वे में महाराष्ट्र में एनडीए की जीत का अनुमान लगाया गया है. सर्वे के मुताबिक एनडीए को 48 में से 41 सीटें मिलेंगी. दूसरी ओर इंडिया अलायंस को महाराष्ट्र में केवल सात सीटें मिलेंगी. वहीं, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सीटें कम होने की उम्मीद है, जबकि बीजेपी की सीटों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. बंगाल की 42 सीट में से बीजेपी के 25 सीटें जीतने का अनुमान है. वहीं, टीएमसी क 17 सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस को यहां कोई सीट मिलती नहीं दिख रही है.
कर्नाटक में बीजेपी आगे
सर्वे के अनुसार कर्नाटक में एनडीए 28 में से 25 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस को केवल तीन सीटें मिलेंगी. वहीं, गुजरात में बीजेपी के सभी 26 सीटें जीतने की उम्मीद है. 2014 और 2019 में भी बीजेपी ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी.
तेलंगाना में बीजेपी मारेगी बाजी
सर्वे में तेलंगाना में बीजेपी को 17 में से 8 सीटें मिलने की संभावना है. पोल के मुताबिक राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस को छह सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि बीआरएस के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं. इसके अलावा ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजेडी आठ सीटें जीत सकती है, जबकि बीजेपी 13 सीटों पर बढ़त बना सकती है.
बीएसपी का खुलेगा खाता, सपा को नुकसान
वहीं 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी आंकड़े चौंकाने वाले सामने आए हैं. सर्वे अनुसार एनडीए को यूपी में कुल 77 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया अलायंस को उत्तर प्रदेश में दो सीटें मिलेंगी, जबकि एक सीट बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के खाते में जाएगी.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: फ्री में प्लॉट बांटेगी कांग्रेस, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा वादा कर गए भूपेंद्र सिंह हुड्डा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)