Lok Sabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस ने अपने और सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वामपंथियों के बीच चयन करने के लिए कांग्रेस को संदेश भेजने का फैसला किया है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने शनिवार ( 16 सितंबर) को यह जानकारी दी.


उनके अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के नरम होने के बावजूद, कांग्रेस की ओर से टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी को निशाना बनाए जाने से शीर्ष तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व नाराज है.


कांग्रेस को टीएमसी और CPIM में चयन करना होगा 
कांग्रेस नेता सी वेणुगोपाल सहित विपक्षी इंडिया गठबंधन के घटकों की तरफ से अभिषेक बनर्जी के साथ एकजुटता व्यक्त करने के बावजूद राज्य कांग्रेस के नेताओं ने अपने हमले जारी रखे हैं. सीपीआई (एम) नेताओं की तरह उन्हें भी निशाना बनाया है.


पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्रिमंडल के एक सदस्य ने नाम न छापने की सख्त शर्त पर कहा सीपीआई (एम) की तो राजनीतिक मजबूरी है, लेकिन राज्य कांग्रेस के नेता इस लाइन पर क्यों चल रहे हैं? इसलिए, ऐसी स्थिति में, यह कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को तय करना है कि वे पश्चिम बंगाल में हमारे साथ जाना चाहते हैं या सीपीआई (एम) के साथ.


'यह कांग्रेस पर निर्भर करेगा'
पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर वाम दलों के साथ कोई चर्चा नहीं करने का फैसला किया है. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस नेतृत्व को 42 लोकसभा सीटों में से कितनी सीटें छोड़ेगी, इसकी जानकारी देगी और फिर यह कांग्रेस पर निर्भर करेगा कि वह कैसे फैसला करेगी.


बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी विपक्ष की गठबंधन इंडिया के 28 दलों में शामिल है. साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन की अबतक हुई तीनों बैठकों में शामिल थी. ममता बनर्जी को इस गठबंधन में एक प्रमुख नेतृत्वकर्ता के रूप में  देखा जा रहा है. यहीं नहीं हाल में ममता बनर्जी के निमंत्रण पर पश्चिम बंगाल पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी मजाकिया लिहाज में उन्हें इंडिया गठबंधन को नेतृत्व करने के लिए कहा था. 


ये भी पढ़ें- EXPLAINED: संसद के विशेष सत्र में पेश होगा सीईसी और ईसी की नियुक्ति का विधेयक! सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये फैसला