Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था. हालांकि, पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसको लेकर उन्होंने सोमवार (4 मार्च) को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. नड्डा के साथ हुई मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि कुछ भी होगा हम बताएंगे. अभी थोड़ा होल्ड रखिए.
मीडिया से बात करते हुए पवन सिंह ने कहा, " मेरी बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात हो गई है. मैंने अपनी बातें रख दी हैं. सब कुछ अच्छा होगा. आगे जो भी होगा मैं आप सभी से जरूर साझा करूंगा."
बीजेपी ने आसनसोल से बनाया था उम्मीदवार
गौरतलब है कि बीजेपी ने बीते शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में पवन सिंह का नाम भी शामिल था. पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था. टिकट मिलने के बाद पवन सिंह ने बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद दिया था और चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके मुझे आसनसोल का उम्मीदवार बनाया, लेकिन मै किसी कारणवश आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा."
टीएमसी ने लगाया आरोप
गौरतलब है कि उन्होंने चुनाव न लड़ने के पीछे के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. हालांकि, कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह के कई गाने असभ्य हैं और उनमें राज्य की महिलाओं सहित सभी महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया गया है.
ऐसे में पवन सिंह को टिकट मिलने से महिलाओं के खिलाफ राज्य में बीजेपी के अत्याचार पर स्टैंड भी कमजोर पड़ जाता. वो भी ऐसे समय में जब बीजेपी संदेश खाली में महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार के लिए मोर्चा खोले हुए है.
यह भी पढ़ें- 'मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान आ रहा बाहर', बीजेपी का इंडिया गठबंधन पर करारा हमला