Lok Sabha Election 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ सभी क्षेत्रीय दलों ने भी तैयारी तेज कर दी है. बिहार में इस बार एनडीए खेमे में उलटफेर को लेकर बीजेपी नए सिरे से हर एक सीट पर खास नजर रख रही है. 


बीते दिनों पीएम मोदी की अगुवाई में एनडीए घटक दलों का बैठक हुआ था. जिसमें बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत की रणनीति को लेकर चर्चा की गई थी. उसके बाद बिहार बीजेपी इकाई में भी इस पर बैठक कर इलेक्शन प्लान तैयार करने की योजना पर बात हुई. बीजेपी ने बिहार की 10 लोकसभा सीटों को अंकित कर उसे रेड जोन में रखा है, इन क्षेत्रों पर पार्टी अलग तैयारी करने में जुटी है. 


इन 10 सीटों पर बीजेपी की खास तैयारी
बीजेपी की केंद्रीय टीम ने बिहार में किशनगंज, वैशाली, पूर्णिया, नवादा, वाल्मीकिनगर, कटिहार, गया, सुपौल, झंझारपुर और मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए राज्य इकाई को अलग प्लान तैयार करने के निर्देश दिए है. हाल ही में बिहार के पटना में बीजेपी प्रदेश इकाई की बैठक हुई थी. 


दो दिनों तक चली इस बैठक में कुल 6 लोकसभा सीटों में मुंगेर, वाल्मीकि नगर, वैशाली, गया, झंझारपुर और नवादा इलाके के कार्यकर्ता के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. साथ ही बचे हुए चार सीटों के लिए कल यानी 7 अगस्त को बैठक की जानी है. फिलहाल, बीजेपी इन क्षेत्रों में अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. 


JDU के जाने से बीजेपी को सिरदर्द!
बैठक को लेकर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री रहे रामप्रीत पासवान ने कहा कि 10 लोकसभा में से वो झंझारपुर से आते है. उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव जीतना मुख्य उद्देश्य है. निचले स्तर के कार्यकर्ताओं से संपर्क करके पार्टी को मजबूत करना है.' वहीं, बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार में 40 लोकसभा सीट कैसे जीते इसकी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हम फुल प्रूफ प्लान के साथ काम कर रहे हैं.'


बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नेतृत्व वाले एनडीए में नीतीश कुमार की जेडीयू पार्टी शामिल थी. उस चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से 39 पर एनडीए को जीत मिला था. बीजेपी को 17 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी को 6 सीट, नीतीश कुमार को 16 सीटें और एक सीट कांग्रेस को मिली थी. जबकि इस बार नीतीश के इंडिया गठबंधन में जाने को लेकर बीजेपी इन 10 सीटों पर खास नजर रख रही है. 


ये भी पढ़ें- मायावती की पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान, क्या अकेले चुनाव लड़ना पड़ेगा भारी, देखें सर्वे के नतीजे