Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं. इस बीच बिहार में रविवार ( 3 मार्च) को महागठबंधन अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा. इसके लिए दोपहर 12 बजे से गांधी मैदान में महागठबंधन की जनविश्वास महारैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में राष्ट्रीयजनता दल (RJD), कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकेंगी.


रैली में RJD सुप्रीमो लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, CPIML राष्ट्रीय महासचिव दीपाकंर भट्टाचार्य, वाम दल से सीताराम येचुरी, डी राजा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.


केंद्र सरकार को घेरेगा महागठबंधन
रैली के दौरान महागठबंधन लोकसभा चुनाव को लेकर अपना एजेंडा जनता के सामने रखेगा. तेजस्वी रैली में महागठबंधन सरकार में रोजगार को लेकर उन्होंने जो काम किया था, वह उसे जनता को बताएंगे. इसके अलावा रैली में महागठबंध  केंद्र सरकार को घेरेगा. साथ ही सरकार की नाकामियों को भी जोर शोर से उठाया जाएगा.


'महारैली राजनीति की नई इबारत लिखेगी'
इससे पहले रैली को लेकर आरजेडी नेता सदस्य मनोज झा ने कहा कि जनविश्वास महारैली दिल्ली और बिहार की सत्ता को संदेश देने के लिए है. यह महारैली राजनीति की नई इबारत लिखेगी.उन्होंने मीडिया को शनिवार (2 मार्च) को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नौकरी मतलब तेजस्वी, इलाज मतलब तेजस्वी. भरोसा मतलब तेजस्वी है.


पीएम मोदी पर साधा निशाना
उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती है. मनोज झा ने बताया कि तेजस्वी यादव ने 20 फरवरी से एक मार्च तक 3500 किमी से ज्यादा की यात्रा की। दवा खाकर जनसभाएं की. इस दौरान आरजेडी नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि देश के पीएम को अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. 


यह भी पढ़ें- बीजेपी ने शुभेंदु के भाई सौमेंदु को कांथी सीट से दिया टिकट, जानें क्या है खास कनेक्शन