Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने कई कड़े फैसले लिए हैं. लिस्ट में कुल 9 नाम हैं और 7 सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं. मछली शहर सांसद बीपी सरोज और कौशांबी सांसद विनोद कुमार सोनकर ही अपना टिकट बचा पाए हैं. किरण खेर और रीता बहुगुणा का भी टिकट काट दिया गया है. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर भी बीजेपी ने पवन सिंह की जगह नए उम्मीदवार का नाम जारी कर दिया है.


बीजेपी ने यूपी में फूलपुर, इलाहाबाद, बलिया, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए उम्मीदवार उतारे हैं. मैनपुरी और गाजीपुर में पिछला चुनाव हारने वाले नेताओं की जगह किसी दूसरे उम्मीदवार को टिकट दिया गया है.


इन सीटों पर बदले उम्मीदवार


मैनपुरीः बीजेपी ने जयवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया है. 2022 उपचुनाव में रघुराज सिंह शाक्य बीजेपी उम्मीदवार थे, जिन्हें डिंपल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. 
फूलपुरः केसरी देवी पटेल की जगह प्रवीण पटेल को टिकट मिला है. प्रवीण फूलपुर विधायक हैं.
इलाहाबादः रीता बहुगुणा की जगह नीरज त्रिपाठी को टिकट मिला है. नीरज पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं. 
बलियाः वीरेंद्र सिंह की जगह राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को टिकट मिला है. 
गाजीपुरः मनोज सिन्हा अफजाल अंसारी से हार गए थे, इस बार पारस नाथ राय को टिकट मिला है.
चंडीगढ़ः किरण खेर की जगह संजय टंडन को टिकट मिला है. संजय चंडीगढ़ में पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं.
आसनसोलः बाबुल सुप्रियो का टिकट पहले ही कट चुका था. उनकी जगह पवन सिंह को टिकट दिया गया, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. अब यहां से एसएस अहलूवालिया उम्मीदवार हैं.


181 वोट से जीतने वाले बीपी सरोज का टिकट बचा

बीजेपी ने मछली शहर और कौशांबी में उम्मीदवार नहीं बदला है. खास बात यह है कि पार्टी ने 2019 का चुनाव महज 181 वोट के अंतर से जीतने वाले बीपी सरोज का टिकट नहीं काटा है, लेकिन 2 बार की सांसद किरण खेर को टिकट नहीं दिया है. इससे पहले पार्टी कई बड़े नेताओं का टिकट काट चुकी है, जिसमें वरुण गांधी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: चुनावी मौसम में शादी, इनविटेशन कार्ड पर पीएम मोदी की फोटो, 2019 के बाद 2024 में भी चौंका रहे लोग