Lok Sabha Election 2024:  भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश की बाकी बची 25 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की गई है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी बाराबंकी में उपेंद्र रावत की जगह किसी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है.


सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कैसरगंज लोकसभा की चर्चित सीट पर बृजभूषण सिंह की पत्नी केतकी देवी सिंह या बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. वहीं, NDA की सहयोगी दल अपना दल (एस) को उसकी पुरानी सीट मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज ही दी जाएगी.


अरुण गोविल को मेरठ से मिल सकता है टिकट
सूत्रों ने बताया कि मेरठ सीट पर अभिनेता अरुण गोविल और कैंट विधायक अमित अग्रवाल में से किसी एक को टिकट दिया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद सीट पर मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह के साथ अनिल अग्रवाल और अनिल जैन भी रेस में हैं.


सिन्हा के बेटे अनुभव सिन्हा के नाम पर चर्चा
इसके अलावा बैठक में प्रयागराज सीट पर भी चर्चा हुई. यहां से पूर्व नौकरशाह संजय मिश्रा और योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी के नाम पर चर्चा की गई है. गाजीपुर से मनोज सिन्हा के बेटे अनुभव सिन्हा के नाम पर विचार किया गया है.


मनोज पांडेय बरेली से लड़ सकते हैं चुनाव
सूत्रों के मुताबिक रायबरेली से बीजेपी समाजवादी पार्टी से आए मनोज पांडेय को टिकट मिलने की संभावना है. देवरिया सीट से मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी को दोबारा मौका देने पर चर्चा की गई है.
बलिया से नीरज शेखर या आनंद स्वरूप शुक्ला के नाम पर विचार किया गया है.


बलिया से नीरज शेखर या आनंद स्वरूप शुक्ला और कानपुर सीट से मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह और सतीश महाना के नाम पर चर्चा की गई. मैनपुरी सीट पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, जबकि सहारनपुर सीट पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा और राघव लखनपाल के नाम पर मुहर लग सकती है.


राजस्थान में नए चेहरों को मिल सकता है टिकट
सूत्रों की मानें तो बीजेपी सोनीपत से इस बार योगेश्वर दत्त को मौका देने जा रही है. इसके अलावा जयपुर ग्रामीण से लालचंद कटारिया, दौसा से जगमोहन मीणा, अजमेर से सतीश पूनिया, जयपुर से राजाराम गुर्जर को टिकट दे सकती है.  चर्चा है कि इस बार बीजेपी सांसद जसकौर मीणा, सुखबीर जौनपुरिया और रामचरण बोहरा का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दे सकती है. 


यह भी पढ़ें- मोदी के 'हनुमान' ने कैसे ढहाई चाचा पशुपति पारस की लंका? चिराग पासवान ने खुद बताया प्लान